शिमलाः हिमाचल प्रदेश समेत देशभर में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है. शाम 5 बजकर 09 मिनट हिमाचल की राजधानी शिमला, कांगड़ा, ऊना में झटके लगे. बता दें कि हिमचाल में चार दिन में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने भूकंप आने की पुष्टि की है. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में बताया जा रहा है. भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 190 किमी भीतर था. इस दौरान घरों और दुकानों में लगे पंखे हिलने लगे और लोगों ने घरों में रखे समान के हिलने की आवाज सुनी तो घरों से बाहर निकल आए. गौरतलब है कि हाल ही में चंबा और कांगड़ा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में चलेंगी ईको फ्रेंडली बसें, 9 लाख की लागत का चार्जिंग स्टेशन तैयार