शिमला: जनवादी नौजवान सभा शिमला शहरी इकाई ने अपनी मांगों को लेकर एचआरटीसी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा. इसमें शिमला से शिलाई के लिए सरकारी बस को शुरू करने और सभी रूटों पर अतिरिक्त बसों को चलाने के लिए मांग की गई.
सभा के शहरी इकाई अध्यक्ष कपिल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की बसों में जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शिमला में कुछ रूटों पर बसों के ना रुकने के कारण आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जनवादी नौजवान सभा ने एचआरटीसी प्रशासन से यह मांग की कि शहर में बसों की समस्या को सुलझाया जाए. बसों में सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएं. शिमला से शिलाई के लिए सरकारी बस का प्रबंध जल्द से जल्द किया जाए. ग्रामीण इलाकों में बसों की संख्या को बढ़ाया जाए, जिससे आम जनता को कुछ राहत मिल सके.
वहीं, इकाई अध्यक्ष कपिल शर्मा कहा कि भारत की जनवादी नौजवान सभा यह मांग करती है कि इन समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाया जाए अन्यथा आने वाले समय में भारत की जनवादी नौजवान सभा आम जनता को लामबंद करते हुए एचआरटीसी प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी.
एचआरटीसी प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा किया जाएगा. इस मंडल में भारत की जनवादी नौजवान सभा के राज्य सचिव चंद्रकांत वर्मा शिमला शहरी अध्यक्ष कपिल शर्मा शिमला शहरी सचिव अमित कुमार, अनिल ठाकुर, सनी, राकेश विनोद, वीरेंद्र नेगी, प्रताप चौहान, मंगत राम, सुरेंद्र आदि सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना से 9वीं मौत, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम