ETV Bharat / city

रोशनी के त्योहार दीपावली के लिए सजकर तैयार हुई राजधानी, बाजार में इन चीजों की है भारी डिमांडज

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 12:53 PM IST

बाजारों में चाइनीज लाइट और मिट्टी के दीयों की बाजारों में खूब डिमांड है. मिट्टी के आकर्षक दिये हर एक दुकान पर सजाए गए हैं और लोग इनकी खूब खरीदारी कर रहे हैं. इस बार अलग-अलग रंग और डिजाइन में मिट्टी के दीए उपलब्ध हैं.

डिजाइन फोटो

शिमला: रोशनी के त्योहार दीपावली के लिए राजधानी के बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार है. घर के सजावटी सामान के साथ ही बाजारों में तरह-तरह की मिठाइयां और पटाखों की स्टॉल लगे हैं.

इस दीपावली पर भी बाजारों में चाइनीज लाइट और मिट्टी के दीयों की बाजारों में खूब डिमांड है. मिट्टी के आकर्षक दिये हर एक दुकान पर सजाए गए हैं और लोग इनकी खूब खरीदारी कर रहे हैं. इस बार अलग-अलग रंग और डिजाइन में मिट्टी के दीए उपलब्ध हैं. इसके अलावा मां लक्ष्मी, गणेश की भी मिट्टी से बनी आकर्षक मूर्तियां पूजा के लिए उपलब्ध हैं. जिनकी कीमत 50 रुपये से शुरु हैं.

वीडियो

दीवाली की पूजा में इस्तेमाल होने वाले खिल पतासे और मिठाइयों की दुकानें भी बाजारों में सज गई हैं. साथ ही दीपावली के त्यौहार के लिए गिफ्ट्स आइटम्स की भी बाजारों में भरमार है. पैकिंग में ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट्स, बिस्किट्स 200 रुपये से शुरू होकर हजारों की कीमत के उपलब्ध है. कैंडल्स के अलग-अलग डिजाइन के साथ ही आकर्षक पैकिंग भी उपलब्ध है. साथ ही डोर डेकोरेटर्स, रंगोली स्टिकर्ज भी दीपावली के इस पर्व को खास बनाने के लिए बाजारों में सजाए का चुके हैं.

शिमला: रोशनी के त्योहार दीपावली के लिए राजधानी के बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार है. घर के सजावटी सामान के साथ ही बाजारों में तरह-तरह की मिठाइयां और पटाखों की स्टॉल लगे हैं.

इस दीपावली पर भी बाजारों में चाइनीज लाइट और मिट्टी के दीयों की बाजारों में खूब डिमांड है. मिट्टी के आकर्षक दिये हर एक दुकान पर सजाए गए हैं और लोग इनकी खूब खरीदारी कर रहे हैं. इस बार अलग-अलग रंग और डिजाइन में मिट्टी के दीए उपलब्ध हैं. इसके अलावा मां लक्ष्मी, गणेश की भी मिट्टी से बनी आकर्षक मूर्तियां पूजा के लिए उपलब्ध हैं. जिनकी कीमत 50 रुपये से शुरु हैं.

वीडियो

दीवाली की पूजा में इस्तेमाल होने वाले खिल पतासे और मिठाइयों की दुकानें भी बाजारों में सज गई हैं. साथ ही दीपावली के त्यौहार के लिए गिफ्ट्स आइटम्स की भी बाजारों में भरमार है. पैकिंग में ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट्स, बिस्किट्स 200 रुपये से शुरू होकर हजारों की कीमत के उपलब्ध है. कैंडल्स के अलग-अलग डिजाइन के साथ ही आकर्षक पैकिंग भी उपलब्ध है. साथ ही डोर डेकोरेटर्स, रंगोली स्टिकर्ज भी दीपावली के इस पर्व को खास बनाने के लिए बाजारों में सजाए का चुके हैं.

Intro:नोट:खबर से संबंधित शॉट्स ओर पीटीसी व्रैप पर चैक करें।

रोशनी के त्यौहार दीपावली के लिए राजधानी शिमला के बाज़ार पूरी तरह से सजकर तैयार है। हिंदू धर्म में इस त्यौहार का एक खास महत्व है। यही वजह है कि इस त्यौहार के लिए जहां बाजारों की रौनक देखते ही बनती है तो वहीं लोग भी जमकर इस खास दिन के लिए खरीदारी करते है। शिमला के बाजारों में भी लोग दिपावली की खरीदारी के लिए पहुंच रहे है। घर के सजावटी सामान को ख़रीदेने के साथ ही लोग दीपावली के खास दिन के लिए भी ख़रीदारी कर रहे है। घर के सजावटी सामान के साथ ही बाजारों में घरों को इस रोशनी के त्यौहार पर रोशन करने के लिए तरह-तरह के विकल्प मौजूद है।


Body:इस दीपावली पर एक खास बात यह ही की बाजारों में जहां चाईनीज लाइट्स की भरमार है वहीं इस बार मिट्टी के दियों की भी बाजारों में खूब डिमांड है। मिट्टी के आकर्षक दिये हर एक दुकान पर सजाए गए है ओर लोग इनकी खूब खरीदारी कर रहे है। मिट्टी के दियों में सिंपल दियों के साथ-साथ डिज़ाइन किए हुए दिये और ऐसे दीये भी शामिल है जिन्हें रंग बिरंगे रंगों से बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। लोग चाइनीज लाइट्स के मुकाबले इन दियों को काफी पसंद कर रहे है जिनकी कीमत भी कम है और यह देखने में भी आकर्षक है। इतना ही नहीं बाजारों में इस बार मिट्टी से बने दियों के अलावा मां लक्ष्मी,गणेश की भी मिट्टी से बनी आकर्षक मूर्तियां भी पूजा के लिए उपलब्ध है। यह देखने में जितनी आकर्षक है वैसे ही इन्हें सजाया भी गया है। इनकी कीमत भी 50 रुपये से शुरु है,जिससे हर कोई इन्हें आसानी से खरीद सकता है।


Conclusion:दिवाली के लिए बाजार पूरी तरह से सज चुका है। दीवाली की पूजा में इस्तेमाल होने वाले खिल पतासे भी बाजारों में सजायें जा चुके है। मिठाईयों की दुकानें भी बाजारों में सज गई है। इसके साथ ही दीपावली के त्यौहार के लिए गिफ्ट्स आइटम्स की भी बाजारों में भरमार है। पैकिंग में ड्राई फ्रूट्स ओर चॉकलेट्स, बिस्किट्स ओर दूसरी क़ई आइटम्स 200 रुपए से शुरू हो कर हजारों की कीमत तक के उपलब्ध है। बाजारों में कैंडल्स के अलग-अलग डिजाइन के साथ ही आकर्षक पैकिंग भी उपलब्ध है। इसके साथ ही डोर डेकोरेटर्स, रंगोली स्टिकर्ज भी दीपावली ल इस पर्व को खास बनाने के लिए बाजारों में सजायें का चुके है।

बॉक्स:
ज्वैलर्स भी दिलवाली के लिए है तैयार

दिवाली के लिए शिमला में सभी ज्वैलर्स की दुकानें भी सज चुकी है। सोने,चांदी के सिक्कों के साथ ही चांदी की गणपति जी के साथ ही मां लक्ष्मी की मूर्तियों की भी अलग-अलग डिजाइन और साइज यहां उपलब्ध है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.