ETV Bharat / city

Himachal Pradesh Police Headquarter: वेतन विसंगतियों को लेकर न करें टिप्पणी, मुख्यालय के माध्यम से CM को दें ज्ञापन - himachal news in hindi

वेतन विसंगतियों परेशान पुलिस कर्मचारियों (HP Police upset with pay discrepancies) के लिए पुलिस मुख्यालय ने सूचना जारी कर पुलिस कर्मचारियों से सोशल मीडिया पर टिप्पणी न करने और वेतन विसंगति संबंधित मांग को लिखित ज्ञापन के जरिए पुलिस मुख्यालय के माध्यम से राज्य सरकार को देने की अपील (DGP requested constables to maintain discipline) की है .

Police released information
पुलिस ने जारी की सूचना.
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 8:39 PM IST

शिमला: वेतन विसंगतियों से जूझ रहे पुलिस कर्मचारियों (HP Police upset with pay discrepancies) के लिए पुलिस मुख्यालय ने सूचना जारी कर कहा है कि समस्त पुलिस आरक्षियों से अनुरोध है कि यदि उनकी कोई भी वेतन विसंगति संबंधित मांग है, तो कृपया लिखित ज्ञापन पुलिस मुख्यालय के माध्यम से राज्य सरकार को दें. सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से बचें और अनुशासन (DGP requested constables to maintain discipline) बनाए रखें. ये अपील डीजीपी द्वारा की गयी है.

गौतलब है कि बीते दिनों पुलिस कर्मचारी अपने कॉन्ट्रेक्ट को लेकर सीएम आवास ओवर पर सी एम का घेराव किया था (HP Police protest outside CM residence) और अपनी मांग रखी थी कि जब जेसीसी में बाकी कर्मचारियों का कॉन्ट्रेक्ट 3 साल से 2 साल कर दिया है तो पुलिस कर्मचारियों का कॉन्ट्रेक्ट 8 साल क्यों रखा गया है. इसके बाद पुलिस का यह घेराव सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

सीएम जयराम (CM Jairam) ने भी कहा कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए अभी भी कुछ पुलिस कर्मचारी अपनी वेतन विसंगतियों को लेकर बयान जारी कर रहे थे. इसी पर डीजीपी ने कहा है कि पुलिस कर्मचारी सोशल मीडिया पर टिप्पणी न करें और अपना ज्ञापन पुलिस मुख्यालय के माध्यम से सीएम (DGP requested constables to Give memorandum through police headquarters) को दें.

ये भी पढे़ं: डोडरा क्वार में सौ फीसदी टीकाकरण, 5 दिसम्बर तक जिले के सभी लोग होंगे वैक्सीनेट : DC Shimla

शिमला: वेतन विसंगतियों से जूझ रहे पुलिस कर्मचारियों (HP Police upset with pay discrepancies) के लिए पुलिस मुख्यालय ने सूचना जारी कर कहा है कि समस्त पुलिस आरक्षियों से अनुरोध है कि यदि उनकी कोई भी वेतन विसंगति संबंधित मांग है, तो कृपया लिखित ज्ञापन पुलिस मुख्यालय के माध्यम से राज्य सरकार को दें. सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से बचें और अनुशासन (DGP requested constables to maintain discipline) बनाए रखें. ये अपील डीजीपी द्वारा की गयी है.

गौतलब है कि बीते दिनों पुलिस कर्मचारी अपने कॉन्ट्रेक्ट को लेकर सीएम आवास ओवर पर सी एम का घेराव किया था (HP Police protest outside CM residence) और अपनी मांग रखी थी कि जब जेसीसी में बाकी कर्मचारियों का कॉन्ट्रेक्ट 3 साल से 2 साल कर दिया है तो पुलिस कर्मचारियों का कॉन्ट्रेक्ट 8 साल क्यों रखा गया है. इसके बाद पुलिस का यह घेराव सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

सीएम जयराम (CM Jairam) ने भी कहा कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए अभी भी कुछ पुलिस कर्मचारी अपनी वेतन विसंगतियों को लेकर बयान जारी कर रहे थे. इसी पर डीजीपी ने कहा है कि पुलिस कर्मचारी सोशल मीडिया पर टिप्पणी न करें और अपना ज्ञापन पुलिस मुख्यालय के माध्यम से सीएम (DGP requested constables to Give memorandum through police headquarters) को दें.

ये भी पढे़ं: डोडरा क्वार में सौ फीसदी टीकाकरण, 5 दिसम्बर तक जिले के सभी लोग होंगे वैक्सीनेट : DC Shimla

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.