रामपुर: आनी विधायक किशोरीलाल सागर ने कंडागई से सौर सड़क का भूमि पूजन किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र में करीब 120 करोड़ रुपये की लागत से दर्जनों सड़कों का कार्य प्रगति पर है.
आनी विधायक किशोरीलाल सागर ने बताया कि आनी क्षेत्र के लिए करीब 85 करोड़ के बजट से आईपीएच की योजनाओं को भी जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि शमशर दलाश सड़क के लिए 25 करोड़, रूना जुंडवा सड़क को 3 करोड़ की लागत से पक्का किया जाएगा.
विधायक किशोरी लाल सागर ने लोअर काथला को भी जल्द ही सड़क सुविधा से जोड़ने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही कंडागई मंदिर के लिए 2 लाख रुपये और महिला मंडल भवन के लिए भी1 लाख रुपये देने की घोषणा की. इसी बीच उन्होंने आयुष्मान, हिमकेयर योजना की जमकर तारीफ की और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दलाश क्षेत्र को पॉलटेक्निक कॉलेज को मंजूरी देने के लिए आभार व्यक्त किया.
इसके अलावा कार्यक्रम के आयोजक ग्राम कमेटी काथला के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, रामकिशन ठाकुर, दिलीप कुमार, जय सिंह, मुकेश कुमार को सम्मानित किया गया.