शिमलाः सेवा विस्तार के मुद्दे पर सदन में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बीच खूब गहमागहमी हुई. मुकेश अग्निहोत्री और जयराम के बीच तीखे हमले हुए. विधानसभा में प्रश्नकाल के आरम्भ में विधायक रमेश धवाला ने सरकार से पूछा कि पिछले तीन सालों में सरकार ने कितने लोगों को सेवा विस्तार दिया और इसकी क्या जरूरत थी.
धवाला ने कहा कि इससे अन्य कर्मचारियों की भावना भी आहत होती है. उन्होंने पूछा कि क्या यह प्रक्रिया अभी भी जारी है. प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह आंकड़ा पिछले तीन साल का है और हमारी सरकार को तो दो साल हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा विस्तार के ऐसे मामले भी सामने आए हैं कि आरोपित अधिकारियों को भी सेवा विस्तार मिला है जो कि नहीं होना चाहिए था.
पूर्व सरकार ने नियमों की अवहेलना कर सेवा विस्तार दिया है. 2013 से 2017 तक 5 साल में 2,397 कमर्चारियों को एक्सटेंसन दी गई. यह नियमों के खिलाफ दी गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछली 2 साल में 220 लोगों को री एम्प्लॉयमेंट दिया.
इनमें अधिकतर पटवारियों को रिएम्पोयमेंट दी गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पटवारियों की कमी है. इसलिए 95 प्रतिशत से अधिक पटवारियों को री एम्पोयमेंट दिया गया. वर्तमान सरकार ने केवल 20 लोगों को री एम्प्लायमेंट दिया है.
ये भी पढ़ें- तबादलों पर विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
ये भी पढ़ें- फर्जी डिग्री मामला: SFI का निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन