शिमला: मशोबरा में एक युवक की संदिग्ध मौत मामले को लेकर नया मोड़ सामने आ गया है. परिजनों ने युवक की हत्या की अशंका जताई है. इस मामले मृतक के परिजन मशोबरा चौकी पहुंचे और पुलिस से निषपक्षता के साथ गंभीरता से जांच करवाने की मांग की. परिजनों ने पुलिस को अवगत करवाया कि इस मामले के पीछे मौत के कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं. ऐसे में पुलिस परिजनों का साथ दे, ताकि मौत के कारणों की सच्चाई सामने आए.
इस दौरान बीडीसी चेयरमैन चंद्रकांता सहित 30 के करीब लोग परिजनों के साथ मौजूद रहे. हालांकि पुलिस की तरफ से चौकी में मौजूद एएसआई ने परिजनों को आश्वसन दिया है कि इस मामले को लेकर पुलिस एक-एक पहलू को खंगाल रही है. मामले में जांच को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. इस मामले से संबंधित अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आनी बाकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कुछ खुलासे हो सकते हैं.
बता दें कि 29 वर्षीय युवक का शव जंगल में सड़क किनारे लगे कलवट में मिला था. बताया जा रहा है कि कलवट अगली साइड से ब्लॉक हो गया था, ऐसे में उसमें पानी एकत्रित हो गया था. युवक का शव भी कलवट में पानी के बीच ही पड़ा था. यह युवक मशोबरा का रहना वाला था और बीते 23 अगस्त की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था.
युवक पेशे से चालक था और ट्रक चलाता था. जब वह घर से लापता हुआ था तो उसी दिन पुलिस ने मशोबरा चौकी में इसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. वहीं, युवक के जीजा संजीव गौतम ने कहा कि पुलिस से हमारा आग्रह है कि मामले को लेकर जांच करने में तेजी लाई जाए, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके.
ये भी पढ़ें: UNA: नशा मुक्ति केंद्र में 29 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: नालागढ़: 13 फुट लंबे और करीब 50 किलो वजनी अजगर को देखकर घबराए लोग