किन्नौर: डीसी गोपाल चन्द ने सभी दिव्यांग लोगों से वशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र यानि यूडीआईडी बनवाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति लोकमित्र केन्द्र में जाकर वशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र बनवा सकता है.
डीसी गोपाल चन्द ने बताया कि वशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र के लिए लाभर्थियों को विकलांगता प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र की मूल प्रति सहित दो पास पोर्ट साइज की फोटो साथ लानी होगी.
डीसी ने कहा कि जिले में कुल 1247 दिव्यांग जनों को कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगता कार्ड जारी किए गए हैं, जबकि यूडीआईडी कार्ड के लिए 577 दिव्यांग जनों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है. कार्ड धारक केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालय व विभागों द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
उपायुक्त गोपाल चन्द ने जिला चिकित्सा अधिकारी व जिला कल्याण अधिकारी को यूडीआईडी कार्ड के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस : होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे PM मोदी और जेपी नड्डा