शिमला: राजधानी के टूटीकंडी में 25 फीट का डंगा गिरने की कगार पर है. जिस कारण यहां रह रहे लोग खौफ के साए में जी रहे हैं. यहां पर एक निजी भवन है, जब यह भवन बनाया गया तो यहां काम के समय निकले मलबे को वहीं डंप किया गया है और डंगे के अंदर मलबा भरा गया और अब यह डंगा कभी भी गिर सकता है.
स्थानीय लोगों द्वारा नगर निगम को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. शनिवार को स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुंचे और भवन मलिक को डंगा दोबारा लगाने को कहा. वहीं, भवन मालिक द्वारा डंगे को नीचे से तोड़ा जा रहा है जिससे डंगे के गिरने का खतर और ज्यादा बढ़ गया है.
स्थानीय निवासी चंद्र शर्मा ने कहा कि रास्ते के साथ ही बने इस भवन के निर्माण के समय आरसीसी वाल का डंगा लगा कर मलबा डंप किया गया, जोकि अब गिरने की कगार पर है. इसके लिए पिछले एक महीने से नगर निगम और जिला प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.
इस डंगे के गिरने का हर वक्त डर सताता रहता है. अगर ये डंगा गिरता है तो और भवनों को भी नुकसान पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि कच्ची घाटी हादसे से नगर निगम ने कोई सबक नहीं लिया है. लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो यहां भी वैसा ही हादसा हो सकता है.
वहीं, स्थानीय पार्षद आनंद कौशल का कहना है ये डंगा गिरने की कगार पर है और जिस व्यक्ति ने ये डंगा लगाया है वो इसे नीचे से तोड़ रहा है जिससे यहां खतरा बना हुआ है. इसके लिए नगर निगम के आयुक्त को भी सूचित किया गया है और भवन मालिक को भी आदेश दिए गए हैं. उन्होंने नगर निगम से इस डंगे को जल्द से जल्द तोड़ कर दोबारा लगाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: किसान और आढ़ती के बीच बहस, किसान बोला: हमसे 10 रुपये किलो ले रहे हैं और बिक 40 की रही, ऐसा क्यों?