शिमला: प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में ठगी क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर की गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायत कर्ता के 2 लाख 58 हजार रुपए बैंक खाते से निकाले गए है. (cyber fraud registered in shimla)
मैं बैंक से बोल रहा हूं: ठग ने शिकायतकर्ता को फोन लगाकर कहा कि मैं बैंक से बोल रहा हूं, आपका क्रेडिट कार्ड बंद किया जा रहा है. अगर इसे बंद नहीं करना चाहते हो तो आप अपनी बैंक डिटेल हमें दो. बैंक डिटेल के साथ ओटीपी शेयर करते ही खाते से 2.58 लाख निकाल लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. (cyber fraudin shimla)
2.58 हजार रुपए निकाले: एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि शिकायतकर्ता ललित मुकुंद मधुरम निवासी लोअर पंथाघाटी शिमला ने मामला दर्ज कराया है. उसे मोबाइल नंबर 9348458847 से कॉल आया, कॉल करने वाले ने बताया कि वह बैंक का मैनेजर बोल रहा है. उसने कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड बंद किया जा रहा है. (cyber crime in shimla)
पीड़ित ललित मुकुंद ने सोचा कि यह बैंक से फोन आया और उसने कहे मुताबिक अपने एटीएम कार्ड का नंबर और बैंक खाता नंबर सहित ओटीपी शातिर को बता दिया. बैंक की डिटेल और ओटीपी शेयर करते ही खाते से 2.58 लाख निकाल लिए. पीड़ित ललित को मैसेज आया, जिसमें उसके खाते से पैसे निकालने जानकारी थी. ललित ने ठगी की सूचना पुलिस को दी. उसके बाद मामला दर्ज कर एएसआई भूप सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है.
आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी : एसपी ने बताया केस एफआईआर नंबर 84/2022, IPC की धारा 420,120-बी के तहत दर्ज किया गया है. फिलहाल शिमला पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी है. उक्त शिकायतकर्ता के नंबर पर आए फोन कॉल को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. (Increase in cyber crimes in Shimla)
टोल फ्री नंबर होना चाहिए: एसपी ने कहा कि कोई भी बैंक फोन पर किसी तरह की बैंक से संबंधित डिटेल नहीं मांगता है. ऐसे में जिस बैंक में आपका खाता है, उसका टोल फ्री नंबर अपने पास जरूर रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर खाता ब्लॉक करवाया जा सके. अगर आप किसी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपसे आपका नाम, ईमेल पता, ईमेल पासवर्ड, कार्ड नंबर, कार्ड की वैलेडिटी और एक्सपायरी डेट और कार्ड का CVV नंबर मांगा जाता है. ग्राहक इस तरह की कोई भी जानकारी देने से परहेज करें और उस संदेश भेजने वाले नंबर को तुरंत प्रभाव से ब्लॉक कर दें. जानकारी देने पर आपका अकाउंट हैक हो जाता है.