ETV Bharat / city

ठगों से सावधान ! नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं साइबर ठग, शिमला पुलिस ने जनता से की ये अपील - SP Shimla on cyber crime

हिमाचल प्रदेश में साइबर (cyber crime cases in himachal) अपराध तेजी से फैलता जा रहा है. साइबर ठग नए-नए हथकंडे अपना ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अलग-अलग तरीके से साइबर अपराधी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, लेकिन पुलिस लगातार साइबर ठगों पर अपनी कड़ी नजर रखे हुए है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Cyber crime in shimla
हिमाचल प्रदेश में साइबर क्राइम
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 8:06 PM IST

शिमला: राजधानी में इन दिनों कुछ लोग ठगी के शिकार हो (Cyber crime in shimla) रहे हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी होगी. जनवरी माह में शिमला साइबर सेल को पुलिस थाना सदर, कोटखाई व बालूगंज से ऑनलाइन ठगी की 5 शिकायतें प्राप्त हुई थी. जिसमें शातिरों ने दोस्त व रिश्तेदार बनकर शिकायतकर्ताओं से ठगी कर के राशि को ऑनलाइन गेम प्लेटफॉर्म, जैसे की बैटबॉल 11 ऑनलाइन रम्मी इत्यादि पर लगा दिया था. जिस पर साइबर सेल शिमला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 85 हजार रुपए को होल्ड करवा के शिकायकर्ताओं के खाते में (shimla police action on cyber crime) वापस करवा दिया है.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बताया है कि (SP Shimla on cyber crime) पुलिस अलर्ट है और शिकायतों का निपटारा कर रही है लेकिन लोग सावधानी बरतें और किसी झांसे में न आएं तभी साइबर ठगी से बच सकते हैं. शिमला पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि किसी भी अनजान फोन कॉल आने पर उस नंबर की बिना जांच किए किसी भी प्रकार की बैंक खाते संबंधी जानकारी ओटीपी व सीवीवी इत्यादि सांझा न करें व न ही राशि को बिना जांच किए अनजान खाता में ट्रांसफर करें. किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दर्ज करवाएं.

गौरतलब है कि प्रदेश में साइबर ठगों का जाल तेजी से फैलता जा रहा है. साइबर अटैक आए दिन नए-नए तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. कभी एटीएम कार्ड को रिन्यू करने के नाम से, लॉटरी लगने के नाम से , केबीसी में सिलेक्शन होने के नाम से तो कभी पर्यटकों को शिमला में घूमने का झांसा देकर के साइबर्टेक ठगी कर रहे हैं. शिमला पुलिस थाने में इस तरह के दर्जनों मामले दर्ज हैं, जिसमें लोग साइबर ठगी का शिकार हुए हैं. बावजूद इसके लोग झांसे में आ जाते हैं और और अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं.

ये भी पढ़ें :सुक्खू के गृह जिले में पीसीसी चीफ राठौर की अगुवाई में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव?

शिमला: राजधानी में इन दिनों कुछ लोग ठगी के शिकार हो (Cyber crime in shimla) रहे हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी होगी. जनवरी माह में शिमला साइबर सेल को पुलिस थाना सदर, कोटखाई व बालूगंज से ऑनलाइन ठगी की 5 शिकायतें प्राप्त हुई थी. जिसमें शातिरों ने दोस्त व रिश्तेदार बनकर शिकायतकर्ताओं से ठगी कर के राशि को ऑनलाइन गेम प्लेटफॉर्म, जैसे की बैटबॉल 11 ऑनलाइन रम्मी इत्यादि पर लगा दिया था. जिस पर साइबर सेल शिमला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 85 हजार रुपए को होल्ड करवा के शिकायकर्ताओं के खाते में (shimla police action on cyber crime) वापस करवा दिया है.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बताया है कि (SP Shimla on cyber crime) पुलिस अलर्ट है और शिकायतों का निपटारा कर रही है लेकिन लोग सावधानी बरतें और किसी झांसे में न आएं तभी साइबर ठगी से बच सकते हैं. शिमला पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि किसी भी अनजान फोन कॉल आने पर उस नंबर की बिना जांच किए किसी भी प्रकार की बैंक खाते संबंधी जानकारी ओटीपी व सीवीवी इत्यादि सांझा न करें व न ही राशि को बिना जांच किए अनजान खाता में ट्रांसफर करें. किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दर्ज करवाएं.

गौरतलब है कि प्रदेश में साइबर ठगों का जाल तेजी से फैलता जा रहा है. साइबर अटैक आए दिन नए-नए तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. कभी एटीएम कार्ड को रिन्यू करने के नाम से, लॉटरी लगने के नाम से , केबीसी में सिलेक्शन होने के नाम से तो कभी पर्यटकों को शिमला में घूमने का झांसा देकर के साइबर्टेक ठगी कर रहे हैं. शिमला पुलिस थाने में इस तरह के दर्जनों मामले दर्ज हैं, जिसमें लोग साइबर ठगी का शिकार हुए हैं. बावजूद इसके लोग झांसे में आ जाते हैं और और अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं.

ये भी पढ़ें :सुक्खू के गृह जिले में पीसीसी चीफ राठौर की अगुवाई में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.