ETV Bharat / city

हिमाचल कोविड अपडेट: शनिवार को 1262 नए मामले आए सामने, 30 ने तोड़ा दम

author img

By

Published : May 29, 2021, 10:07 PM IST

Updated : May 29, 2021, 10:27 PM IST

शनिवार को 1,262 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 88 हजार 604 पर जा पहुंचा है. शनिवार को 2,738 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 1 लाख 68 हजार 524 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. शनिवार को 30 मौते के साथ कोरोना से अब तक3,070 लोगों की मौत हो चुकी है.

covid-update-of-himachal-pradesh
फोटो.

शिमला: कोरोना कर्फ्यू लगने के तीन हफ्तों के बाद कोविड संक्रमितों के आंकड़ें में कमी आई है. भले प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन मौत के आंकड़ों में अभी भी कमी नहीं आई है. हालांकि शनिवार को पिछले दिनों के मुकाबले सबसे कम मौतें हुई हैं. शुक्रवार को 64 लोगों की मौत हुई थी.

शनिवार को 1,262 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 88 हजार 604 पर जा पहुंचा है. शनिवार को 2,738 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 1 लाख 68 हजार 524 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. शनिवार को 30 मौते के साथ कोरोना से अब तक3,070 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी प्रदेश में 16,989 केस एक्टिव हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल कुल 19 लाख 02 हजार 322 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 17,11, 309 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 2,409 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

सरकार की तरफ से दी जा रही होम आइसोलेशन किट

प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

हिमाचल में कोरोना से 'जंग'

हिमाचल में कोविड मरीजों के लिए पहले 1500 बेड की कैपेसिटी थी, अब इसे बढ़ाकर 5 हजार कर दिया गया है. अभी हिमाचल प्रदेश के सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए अतिरिक्त 3,841 बेड रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 2,506 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 290 वेंटिलेटर हैं.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में शनिवार को (29 मई) को 45 से 60 वर्ष के 4,979 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 10 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1,628 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 15 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 9,45,316 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 70,421 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,23,186 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,54,443 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

अनलॉक की ओर बढ़ रहा हिमाचल, पर्यटन कारोबारियों को राहत की उम्मीद

शिमला: कोरोना कर्फ्यू लगने के तीन हफ्तों के बाद कोविड संक्रमितों के आंकड़ें में कमी आई है. भले प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन मौत के आंकड़ों में अभी भी कमी नहीं आई है. हालांकि शनिवार को पिछले दिनों के मुकाबले सबसे कम मौतें हुई हैं. शुक्रवार को 64 लोगों की मौत हुई थी.

शनिवार को 1,262 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 88 हजार 604 पर जा पहुंचा है. शनिवार को 2,738 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 1 लाख 68 हजार 524 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. शनिवार को 30 मौते के साथ कोरोना से अब तक3,070 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी प्रदेश में 16,989 केस एक्टिव हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल कुल 19 लाख 02 हजार 322 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 17,11, 309 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 2,409 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

सरकार की तरफ से दी जा रही होम आइसोलेशन किट

प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

हिमाचल में कोरोना से 'जंग'

हिमाचल में कोविड मरीजों के लिए पहले 1500 बेड की कैपेसिटी थी, अब इसे बढ़ाकर 5 हजार कर दिया गया है. अभी हिमाचल प्रदेश के सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए अतिरिक्त 3,841 बेड रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 2,506 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 290 वेंटिलेटर हैं.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में शनिवार को (29 मई) को 45 से 60 वर्ष के 4,979 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 10 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1,628 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 15 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 9,45,316 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 70,421 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,23,186 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,54,443 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

अनलॉक की ओर बढ़ रहा हिमाचल, पर्यटन कारोबारियों को राहत की उम्मीद

Last Updated : May 29, 2021, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.