शिमला: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,09,918 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4.13 करोड़ से अधिक हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. 24 घंटे के दौरान 959 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,95,050 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 53,669 की कमी आई है और अब इनकी तादाद 18,31,268 हो गई है, जो संक्रमितों की कुल संख्या का 4.43 प्रतिशत है. संक्रमण से ठीक होने की दर 94.37 प्रतिशत हो गयी है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में दैनिक संक्रमण दर 15.77 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 15.75 प्रतिशत रही. आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,89,76,122 हो गई है जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. भारत में अब तक संक्रमित मिले लोगों की कुल संख्या 4,13,02,440 हो गई है. इस बीच, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 166.03 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले- वहीं, हिमाचल प्रदेश कोरोना के आंकड़े चिंता का कारण बनते जा रहे हैं. प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1471 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1637 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9281 है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,983 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 71 हजार 549 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 58 हजार 268 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस- हिमाचल प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal) 9281 हो गए हैं. प्रदेश में सबसे अधिक 312 मामले कांगड़ा जिले में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 96, चंबा में 67, हमीरपुर में 127, कांगड़ा में 312, किन्नौर में 22, कुल्लू में 63, लाहौल स्पीति में 8, मंडी में 240, शिमला में 144, सिरमौर में 148, सोलन में 79 और ऊना में 165 नए मामले सामने आए हैं.
हिमाचल में सैंपलिंग- स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (सोमवार, 31 जनवरी, रात 9 बजे तक) 43,11,250 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं, कुल 2,71,549 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहींं, अब तक 40,39,699 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अभी 2 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है.
हिमाचल में वैक्सीनेशन- कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में सोमवार रात 9 बजे तक (एक दिन में) 10,719 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 1,19,31,894 वैक्सीन की डोज (Corona Vaccination in himachal) दी गई है. हिमाचल में अब तक 62,79,501 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 55,53,601 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (Himachal pradesh fully vaccinated) दी गई है. वहीं, प्रदेश में लोगों को 98,792 बूस्टर डोज लगाई गई है.
ये भी पढ़ें- जयराम कैबिनेट के फैसले: हिमाचल में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू , 9वीं-12वीं तक स्कूल खुलेंगे