शिमला: देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 43,263 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इससे एक दिन पहले 37,875 केस आए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे 338 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. 40,567 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 2358 एक्टिव केस बढ़ गए. बता दें, 70 फीसदी से ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 31 लाख 39 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 41 हजार 749 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 93 हजार 614 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: अद्भुत: सिर्फ एक अंगुली से हिलती है ये विशाल चट्टान...जानिए 'पांडव शिला' से जुड़ी यह प्राचीन कथा
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 139 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,612 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 15 हजार 235 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 09 हजार 887 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,719 हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 32,80,538 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 30,64,834 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 469 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 9,834 लोगों के सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल ने देश के सबसे ऊंचे गांव तक पहुंचाया नल से जल, पीएम मोदी के जल जीवन मिशन में देवभूमि की लंबी छलांग