शिमला: देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 44,658 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,26,03,188 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,44,899 हो गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 496 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,36,861 हो गई. देश में अभी 3,44,899 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.63 प्रतिशत है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 26 अगस्त तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 51,49,54,309 है, जिसमें कल 18,24,931 नमूनों की जांच की गई है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 186 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 293 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,569 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 12 हजार 913 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 07 हजार 356 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,965 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: वैक्सीन के डर से गौशाला में छिप गई बुजुर्ग महिला, काउंसलिंग के बाद लगाया टीका
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 31,69,144 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 29,56,027 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 28 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 11,610 लोगों के सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने प्रवासी भारतीयों को निवेश के लिए दिया न्योता, Indo-US Dialogue में कही ये बात
ये भी पढ़ें: कुल्लू में दंपति से मारपीट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी खीमी राम को किया गिरफ्तार, रिमांड पर सभी आरोपी