शिमला: देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामले में कमी देखने को मिली है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के नए मामलों में कमी आई है. एक दिन में कोरोना के केस में गिरावट के साथ संख्या 32,937 पर पहुंच गई है. इसके साथ ही नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,22,25,513 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,14,11,924 है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार की सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 417 लोगों की कोरोना से मौत हुई. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,31,642 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 17,43,114 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 54,58,57,108 हुआ.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 276 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3 संक्रमितों की मौत हुई है. आज 334 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना के नए मामलों से अधिक संख्या स्वस्थ होने वालों की है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,535 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 10 हजार 419 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 04 हजार 167 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 2,695 हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 30,38,349 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 28,27,847 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 83 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 10,321 लोगों के सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ें: आईआईएएस में करीने से सजा एक दुर्लभ खजाना, यहां आकर दांतों तले अंगुली दबाता है हर कोई
ये भी पढ़ें: पहाड़ों की रानी शिमला में बढ़ रही पर्यटकों की आमद, यहां जाने से बच रहे सैलानी