शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,348 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 3,42,46,157 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,61,334 पर पहुंच गयी है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 805 मरीजों के और जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,57,191 हो गयी है. कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार 35वें दिन 30,000 से कम और लगातार 124वें दिन 50,000 से कम हैं. आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.19 प्रतिशत है. बीते 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 345 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है.
वहीं, चिंता की बात यह है कि हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मामले 200 से अधिक आ रहे हैं. प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 257 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 232 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,732 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 23 हजार 876 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 18 हजार 150 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,978 हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (शुक्रवार, 29 अक्टूबर, शाम 7.30 बजे तक) कुल 36,71,855 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 34,47,959 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी 20 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है. पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्ट के लिए 9,904 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार रात 9 बजे तक 43,843 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 91,12,618 वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 57,11,365 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 34,01,253 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बेरोजगारी का आलम, Constable के 1334 पदों के लिए डेढ़ लाख से अधिक आवेदन
ये भी पढ़ें: सेब उत्पादन में चीन और अमेरिका को पछाड़ेगा हिमाचल, प्रति हेक्टेयर 50 मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य