शिमला: देश में कोरोना संक्रमण (Corona Cases) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 26,041 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 276 लोगों की मौत हो गई. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ें जारी किए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 29 हजार 621 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब तीन करोड़ 29 लाख 31 हजार 972 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 2 लाख 99 हजार 620 हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के तीन करोड़ 36 लाख 78 हजार 786 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 47 हजार 194 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले दिन देश में वैक्सीन की 38 लाख 18 हजार 362 डोज़ दी गईं. जिसके बाद अब टीकाकरण का कुल आंकड़ा 86 करोड़ एक लाख 59 हजार 11 पर पहुंच गया है.
वहीं, देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15 हजार 951 नए मामले सामने आए है. वहीं 165 लोगों की मौत हो गई. केरल में कल 17 हजार 658 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 63 हजार 280 हो गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में तेजी से लुप्त हो रहीं तितलियों की प्रजातियां, तितलियों को अब ऐसे बचाएगी प्रदेश सरकार
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 209 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 225 मरीज स्वस्थ हुए हैं. चिंता की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों में पिछले कुछ दिनों से विशेष कमी नहीं आ रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,653 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 18 हजार 523 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 13 हजार 124 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,730 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: हिमाचल में धीमा पड़ा मानूसन, अगले तीन दिनों तक मौसम रहेगा खराब
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (सोमवार , 27 सितम्बर शाम 7 बजे तक) कुल 34,41,868 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 32,23,308 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 37 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 9,364 लोगों के सैंपल लिए गए.
18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच 29,67,261 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डेज दी गई है, जबकि 7,46,154 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 45 से अधिक 23,48,025 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 16,16,855 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.
ये भी पढ़ें: Facebook पर किसी अंजान लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है तो हो जाएं अलर्ट, ऐसे फंस सकते हैं आप!