शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,549 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,55,431 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1,10,133 हो गई है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 488 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,67,468 हो गई. देश में लगातार 49 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 152 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,10,133 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.32 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 193 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.33 प्रतिशत है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 107 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से तीन व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,825 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 26 हजार 859 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 22 हजार 190 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) घटकर 827 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: भारत में गर्म पानी के स्रोत से जियो थर्मल एनर्जी तकनीक से तैयार होगी बिजली, लेह में प्रथम चरण में मिली बड़ी सफलता
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (शुक्रवार , 26 नवंबर, शाम 7.30 बजे तक) कुल 38,45,066 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 36,18,199 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी 8 व्यक्ति की रिपोर्ट पेंडिंग में है. पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्ट के लिए 6,211 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में 3 दिसंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार रात 9 बजे तक (एक दिन में) 72,720 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 1,07,88,049 वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 58,07,881 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 49,80,168 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है.
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए मददगार बना शिवा प्रोजेक्ट, बंजर भूमि पर पूर्व सैनिक ने उगा दिए संतरे और अनार के पौधे