शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,823 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 226 लोगों की मौत हो गई. 224 दिन बाद देश में कोरोना के नए मामले सोमवार को आए थे. सोमवार को 14,313 नए मामले सामने आए थे.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 22,844 लोग स्वस्थ हुए हैं. देश में एक्टिव केस घटकर 2 लाख 7 हजार 653 हो गए हैं. वहीं, देश में अब तक 3 करोड़ 33 लाख 42 हजार 901 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं, जबकि अब तक कोरोना से 4 लाख 51 हजार 189 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 139 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 68 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,695 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 20 हजार 931 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 15 हजार 837 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,382 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: बिजली संकट की आशंका को देखते हुए अहम भूमिका निभा सकता है हिमाचल
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (बुधवार, 13 अक्टूबर, शाम 7 बजे तक) कुल 35,54,399 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 33,33,468 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एक भी रिपोर्ट पेंडिंग में नहीं है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 6,750 लोगों के सैंपल लिए गए.
हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात 9 बजे तक 19,878 से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 86,66,667 वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 56,84,765 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 29,81,902 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है. वहीं, किन्नौर जिले में सभी पात्र लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.
ये भी पढ़ें: चेतन बरागटा 6 साल के लिए भाजपा से निलंबित, मंडल पर फिलहाल कोई फैसला नहीं