ETV Bharat / city

कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में कोरोना वायरस से एक की मौत, 2 नए मामले आए सामने

पहाड़ी राज्य हिमाचल में कोरोना वायरस का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. कांगड़ा और ऊना में दो नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 76 पहुंच चुकी है. इनमें 35 ठीक हो चुके है, 34 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार अन्य प्रदेश के बाहर अपना इलाज करा रहा है.

Covid-19 tracker: one person died due to corona and 2 new cases found in Himachal
हिमाचल कोविड ट्रैकर.
author img

By

Published : May 15, 2020, 8:38 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी होती जा रही है. प्रदेश में शुक्रवार को ऊना और कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं, जबकि हमीरपुर के गलोड़ तहसील के हटली निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना के कुल 76 मामले दर्ज किए गए हैं.

गुरुवार को 7 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना पजिटिव की संख्या 74 पहुंच गई थी, शुक्रवार को ऊना और कांगड़ा में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद यह संख्या बढ़कर 76 पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि ऊना जिले के हरोली का रहने वाला व्यक्ति कुछ दिन पहले ही मुंबई से घर लौटने के दौरान पंजाब के मोहाली में भी कुछ दिन ठहरा था. फिलहाल संक्रमित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर भेजकर इसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने का काम किया जा रहा है. वहीं, कांगड़ा निवासी 22 वर्षीय युवक आठ मई को अपने पिता के साथ दिल्ली के फतेहपुर से लौटा था. युवक में कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद उसे बैजनाथ शिफ्ट कर दिया गया है.

प्रदेश में अधिकारिक तौर पर कोविड-19 के 76 मामले सामने आ चुके हैं. शुक्रवार को 909 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें 121 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 788 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट अभी आना बाकी है. कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य में अब तक 28196 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 20007 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 8189 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. प्रदेश में अबतक 15209 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. इनमें 14262 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमित मरीज की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत, प्रदेश में आंकड़ा हुआ तीन

शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी होती जा रही है. प्रदेश में शुक्रवार को ऊना और कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं, जबकि हमीरपुर के गलोड़ तहसील के हटली निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना के कुल 76 मामले दर्ज किए गए हैं.

गुरुवार को 7 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना पजिटिव की संख्या 74 पहुंच गई थी, शुक्रवार को ऊना और कांगड़ा में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद यह संख्या बढ़कर 76 पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि ऊना जिले के हरोली का रहने वाला व्यक्ति कुछ दिन पहले ही मुंबई से घर लौटने के दौरान पंजाब के मोहाली में भी कुछ दिन ठहरा था. फिलहाल संक्रमित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर भेजकर इसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने का काम किया जा रहा है. वहीं, कांगड़ा निवासी 22 वर्षीय युवक आठ मई को अपने पिता के साथ दिल्ली के फतेहपुर से लौटा था. युवक में कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद उसे बैजनाथ शिफ्ट कर दिया गया है.

प्रदेश में अधिकारिक तौर पर कोविड-19 के 76 मामले सामने आ चुके हैं. शुक्रवार को 909 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें 121 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 788 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट अभी आना बाकी है. कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य में अब तक 28196 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 20007 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 8189 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. प्रदेश में अबतक 15209 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. इनमें 14262 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमित मरीज की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत, प्रदेश में आंकड़ा हुआ तीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.