शिमलाः प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 470 तक पहुंच गई है. इनमें से 177 एक्टिव मामले हैं. वहीं, 276 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 11 लोग बाहर इलाज के लिए जा चुके हैं, जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.
वीरवार को सोलन जिले के बीबीएन और चंबा जिले में 2-2 और शिमला-सिरमौर जिले में 1-1 पॉजिटिव मामला सामने आया है. इसके अलावा हमीरपुर जिले में 8 और कांगड़ा जिले में 3 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संकट के बीच ये एक राहत भरी खबर यह है. हिमाचल में 50 फीसदी से ज्यादा कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
राज्य में अब तक 48,140 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 19,804 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 28,336 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 50222 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. वहीं, 276 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. 11 लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण भारत में 8100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 11 जून की सुबह करीब सात बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में संक्रमित लोगों की संख्या 2.86 लाख से अधिक हो गई है. फिलहाल, कुल 137,448 एक्टिव केस हैं, जबकि 141,029 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
इससे पहले केंद्र सरकार ने 10 जून की सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में संक्रमित लोगों की संख्या 2,76,583 तक पहुंच गई थी. इनमें मृतकों की संख्या 7,745 है. कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 1,33,632 हैं, जबकि 1,35,206 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें : शिमला में आया एक और कोरोना मरीज, परीमहल में था क्वारंटाइन, एक्टिव केस हुए 4