ETV Bharat / city

शिमला के मशोबरा कोविड-19 सेंटर से भागा कोरोना मरीज, तलाश में जुटी पुलिस - Corona patient in shimla

शिमला के मशोबरा कोविड-19 केयर सेंटर में आइसोलेट कोरोना मरीज के भागने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज कर व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 3:37 PM IST

शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संकट के बीच लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है. जिला शिमला में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की लापरवाही आम जनता पर भारी पड़ती जा रही है. दरअसल मशोबरा कोविड-19 केयर सेंटर से सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज भाग गया है. पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ आईपीसी धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज कर व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति 17 जुलाई को कश्मीर से वापस आया था, जिससे कोरोना टेस्ट करवाने के लिए उसका सैंपल लिया गया था. इसके बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को मशोबरा कोविड-19 केयर सेंटर में आइसोलेट किया गया था. इसके अलावा बीते सप्ताह महाराष्ट से आए दो सेब व्यापारियों को क्वाररंटाइन किया गया था, लेकिन कोरोना रिपोर्ट आए बिना ही दोनों ठियोग स्थित पराला मंडी पहुंचे थे. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आईपीसी धारा 188, 269, 270 और 271 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है.

बता दें कि शिमला में 180 मामले कोरोना के हैं, जबकि एक्टिव केस का आंकड़ा 79 के पार पहुंच गया है. वहीं, कोविड-19 की वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी हैं. प्रदेश में कोरोना के 2 हजार 831 मामले हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 126 है. वहीं, 12 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: 370 साल पुराना है अयोध्या और कुल्लू का रिश्ता, मंदिर निर्माण के लिए दिया जाएगा शगुन

शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संकट के बीच लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है. जिला शिमला में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की लापरवाही आम जनता पर भारी पड़ती जा रही है. दरअसल मशोबरा कोविड-19 केयर सेंटर से सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज भाग गया है. पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ आईपीसी धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज कर व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति 17 जुलाई को कश्मीर से वापस आया था, जिससे कोरोना टेस्ट करवाने के लिए उसका सैंपल लिया गया था. इसके बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को मशोबरा कोविड-19 केयर सेंटर में आइसोलेट किया गया था. इसके अलावा बीते सप्ताह महाराष्ट से आए दो सेब व्यापारियों को क्वाररंटाइन किया गया था, लेकिन कोरोना रिपोर्ट आए बिना ही दोनों ठियोग स्थित पराला मंडी पहुंचे थे. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आईपीसी धारा 188, 269, 270 और 271 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है.

बता दें कि शिमला में 180 मामले कोरोना के हैं, जबकि एक्टिव केस का आंकड़ा 79 के पार पहुंच गया है. वहीं, कोविड-19 की वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी हैं. प्रदेश में कोरोना के 2 हजार 831 मामले हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 126 है. वहीं, 12 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: 370 साल पुराना है अयोध्या और कुल्लू का रिश्ता, मंदिर निर्माण के लिए दिया जाएगा शगुन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.