शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में 2 जवान भी शामिल हैं.
शनिवार को आए कोरोना संक्रमितों में हमीरपुर में 11 नए मामले, कांगड़ा 4, शिमला 4, सोलन 3, ऊना 3, सिरमौर में 2 और कुल्लू-बिलासपुर में एक-एक मरीज शामिल हैं.
इसके साथ ही प्रदेश में शनिवार को 20 मरीज ठीक भी हुए. कुल्लू में सीआईएसएफ का एक जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा शिमला के जुब्बल में सात साल का एक बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बच्चे के माता-पिता पहले ही कोरोना पॉजिटिव हैं और मशोबरा में भर्ती हैं.
वहीं, ऊना में कोरोना पॉजिटिव आए तीन मरीजों में छतरपुर का 48 वर्षीय व्यक्ति, आदर्श नगर ऊना का 25 वर्षीय युवक और 42 वर्षीय महिला शामिल हैं.
इसके अलावा शिमला में आए तीन कोरोना मरीजों में आईटीबीपी का एक जवान भी शामिल है, जो राजस्थान से सराहन लौटा था. वहीं, गुरुग्राम से लौटी एक युवती और दिल्ली से लौटा एक युवक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
29 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 656 हो गई है. वहीं, सूबे में एक्टिव केस 232 हैं. 405 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 11 मरीज बाहरी राज्यों में इलाज के लिए माइग्रेट हुए.
हिमाचल में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के दो जिले कांगड़ा और हमीरपुर इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. कांगड़ा में अब तक कुल 170 और हमीरपुर में 166 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
राज्य में अब तक 53,125 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 19,888 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 33,237 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 62,580 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत 300 व्यक्तियों को मिला रोजगार, 125 दिनों के लिए मिलेगा काम