ETV Bharat / city

COVID-19: प्रदेश में 340 हुए कोरोना के कुल मामले, 213 एक्टिव केस

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 6:59 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 7:07 AM IST

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 9 नए मरीज आने के बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 340 पहुंच गया है. जिसमें से 213 एक्टिव केस हैं. वहीं, राज्य में 118 लोग अब तक पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं.

Corona cases himachal
कोरोना केस हिमाचल

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 340 पहुंच गया है. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 213 हो गई है. प्रदेश में इस महामारी से 5 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है वहीं, 118 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं.

सोमवार को प्रदेश में कोरोना के नौ नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा सोमवार को 2 लोग इस बीमारी से ठीक हुए. सोमवार को चंबा जिला में चार, सोलन से दो, मंडी, हमीरपुर और ऊना में कोरोना का एक-एक मामला सामने आया है.

राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने की दर बेहतरीन है. कोरोना पॉजिटिव में अधिकांश बिना कोरोना के लक्षणों के हैं और उन्हें कोई अन्य शारीरिक बीमारी नहीं है.

Data of National Health Mission HP
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हि.प्र का डाटा.

राज्य में अब तक 42,400 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 23,472 लोग अभी भी निगरानी में है और 18,928 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 37,897 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

जिलेवार एक्टिव केस

प्रदेश भर में जिलेवार एक्टिव केसिज की बात की जाए तो बिलासपुर में 11, चंबा में 13, हमीरपुर 81, कांगड़ा 54, कुल्लू 1, मंडी 7, शिमला 7, सिरमौर 2, सोलन 18 और ऊना में 19 मामले एक्टिव हैं. इसके अलावा दो जिलों किन्नौर और लाहौल स्पीति में कोरोना का अब तक कोई भी मामला सामने नहीं है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचने से पहले ही वायरल हुआ लेटर, पीसीसी चीफ ने बताया आधारहीन

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 340 पहुंच गया है. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 213 हो गई है. प्रदेश में इस महामारी से 5 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है वहीं, 118 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं.

सोमवार को प्रदेश में कोरोना के नौ नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा सोमवार को 2 लोग इस बीमारी से ठीक हुए. सोमवार को चंबा जिला में चार, सोलन से दो, मंडी, हमीरपुर और ऊना में कोरोना का एक-एक मामला सामने आया है.

राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने की दर बेहतरीन है. कोरोना पॉजिटिव में अधिकांश बिना कोरोना के लक्षणों के हैं और उन्हें कोई अन्य शारीरिक बीमारी नहीं है.

Data of National Health Mission HP
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हि.प्र का डाटा.

राज्य में अब तक 42,400 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 23,472 लोग अभी भी निगरानी में है और 18,928 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 37,897 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

जिलेवार एक्टिव केस

प्रदेश भर में जिलेवार एक्टिव केसिज की बात की जाए तो बिलासपुर में 11, चंबा में 13, हमीरपुर 81, कांगड़ा 54, कुल्लू 1, मंडी 7, शिमला 7, सिरमौर 2, सोलन 18 और ऊना में 19 मामले एक्टिव हैं. इसके अलावा दो जिलों किन्नौर और लाहौल स्पीति में कोरोना का अब तक कोई भी मामला सामने नहीं है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचने से पहले ही वायरल हुआ लेटर, पीसीसी चीफ ने बताया आधारहीन

Last Updated : Jun 2, 2020, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.