शिमला: रविवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आने के बाद सोमवार को भी हिमाचल में कोरोना का एक नया केस आया है. कांगड़ा जिला में 63 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये शख्स दिल्ली से वापिस लौटा था.
ऐसे में अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 18 हो गई है. रविवार को चंबा में तीन मामले सामने आए थे. ये सभी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे. इसके अलावा सोमवार को कांगड़ा जिला में एक नया मामला आया है. प्रदेश में कुल एक्टिव केसिज 59 हो गए हैं.
प्रदेश में कोरोना वायरस से अभी तक 2 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 19947 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 12729 लोग अभी भी निगरानी में है और 7218 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 10787 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. वहीं, 35 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 4 लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 121 मामले दर्ज, 70 के करीब वाहन भी जब्त