ETV Bharat / city

Himachal Corona Cases: हिमाचल प्रदेश में फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य मंत्री ने की ये अपील - हिमाचल में कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने प्रदेशवासियों से कोरोना से बचाव के (corona cases in himachal) नियमों का पालन करने की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव (Rajiv Saizal on corona in HP) मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है. एक्टिव मामलों की संख्या 670 तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि आज भी मास्क पहनने और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है.

Health Minister Rajiv Saizal on corona in HP
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 5:57 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की हो रही बढ़ोतरी फिर से चिंता का विषय बन गई है. कोरोना के नए-नए वेरिएंट भी स्थिति को और गंभीर बना रहे हैं. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने प्रदेशवासियों से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है. एक्टिव मामलों की संख्या 670 तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि आज भी मास्क पहनने और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. प्रदेश में मास्क एक बार फिर सख्ती से लागू करने वाले सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह विषय कैबिनेट में चर्चा के बाद ही स्पष्ट हो सकता है. फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जल्द होगी तैयारियों की समीक्षा: स्वास्थ्य मंत्री (corona cases in himachal) ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर तैयारियों की समीक्षा करता रहता है. आने वाले दिनों में विभाग वर्चुअल माध्यम से तैयारियों की समीक्षा करेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला स्तरीय के अधिकारियों के साथ वर्चुअल में बैठक की जाएगी. इस बैठक के माध्यम से जिला स्तर पर कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों और प्रबंधों पर चर्चा की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल ने प्रदेश वासियों (Health Minister Rajiv Saizal on corona in HP) से अनुरोध किया कि सर्दी जुखाम या वायरल जैसे लक्षण होने पर कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रूटीन में कोरोना टेस्ट करवा रही है, लेकिन लोग अब कम संख्या में टेस्ट करवा रहे हैं. ऐसे में जिन लोगों को वायरल जैसे लक्षण सामने आते हैं. उन्हें टेस्ट करवा लेना चाहिए, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

शुरुआत से ही आ रहे कोरोना के नए वेरिएंट, घबराने की जरूरत नहीं: स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल (Himachal Corona Cases) ने कहा कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत से ही इसके नए नए वेरिएंट आ रहे हैं. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन कोरोना वायरस से बचाव बेहद जरूरी है. लोगों से आग्रह किया कि जो लोगों की वैक्सीनेशन हो गई है. वो भी कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें. जिन लोगों को सेकंड डोज लग गई है. वह बूस्टर डोज लगवाएं.

ये भी पढे़ं- ED Raids in Solan: सोलन पहुंची ईडी की टीम, चीनी मोबाइल कंपनी के शो रूम में छापा

शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की हो रही बढ़ोतरी फिर से चिंता का विषय बन गई है. कोरोना के नए-नए वेरिएंट भी स्थिति को और गंभीर बना रहे हैं. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने प्रदेशवासियों से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है. एक्टिव मामलों की संख्या 670 तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि आज भी मास्क पहनने और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. प्रदेश में मास्क एक बार फिर सख्ती से लागू करने वाले सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह विषय कैबिनेट में चर्चा के बाद ही स्पष्ट हो सकता है. फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जल्द होगी तैयारियों की समीक्षा: स्वास्थ्य मंत्री (corona cases in himachal) ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर तैयारियों की समीक्षा करता रहता है. आने वाले दिनों में विभाग वर्चुअल माध्यम से तैयारियों की समीक्षा करेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला स्तरीय के अधिकारियों के साथ वर्चुअल में बैठक की जाएगी. इस बैठक के माध्यम से जिला स्तर पर कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों और प्रबंधों पर चर्चा की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल ने प्रदेश वासियों (Health Minister Rajiv Saizal on corona in HP) से अनुरोध किया कि सर्दी जुखाम या वायरल जैसे लक्षण होने पर कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रूटीन में कोरोना टेस्ट करवा रही है, लेकिन लोग अब कम संख्या में टेस्ट करवा रहे हैं. ऐसे में जिन लोगों को वायरल जैसे लक्षण सामने आते हैं. उन्हें टेस्ट करवा लेना चाहिए, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

शुरुआत से ही आ रहे कोरोना के नए वेरिएंट, घबराने की जरूरत नहीं: स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल (Himachal Corona Cases) ने कहा कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत से ही इसके नए नए वेरिएंट आ रहे हैं. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन कोरोना वायरस से बचाव बेहद जरूरी है. लोगों से आग्रह किया कि जो लोगों की वैक्सीनेशन हो गई है. वो भी कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें. जिन लोगों को सेकंड डोज लग गई है. वह बूस्टर डोज लगवाएं.

ये भी पढे़ं- ED Raids in Solan: सोलन पहुंची ईडी की टीम, चीनी मोबाइल कंपनी के शो रूम में छापा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.