ETV Bharat / city

चुनावी वर्ष में संगठन को मजूबत करने में जुटी कांग्रेस, डिजिटल सदस्यता अभियान के जरिए जोड़े जाएंगे नए सदस्य - हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रभारी दीपादास मुंशी

चुनावी वर्ष में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान के साथ-साथ संगठनात्मक चुनाव करवाने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश चुनाव प्रभारी दीपादास मुंशी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को 31 मार्च तक सदस्यता अभियान को पूरा करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही बैठक में ऑनलाइन सदस्यता अभियान पर भी बात की गई.

meeting of congress
कांग्रेस की बैठक
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 5:50 PM IST

शिमला: चुनावी वर्ष में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान के साथ-साथ संगठनात्मक चुनाव भी करवाने जा रही है, जिसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश चुनाव प्रभारी दीपादास मुंशी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सदस्यता अभियान (Himachal Congress membership campaign) का फीडबैक लिया गया और पार्टी के पदाधिकारियों को 31 मार्च तक सदस्यता अभियान को पूरा करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही बैठक में ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू करने पर भी बात की गई.

बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव प्रभारी दीपादास मुंशी (Deepadas Munshi on Congress membership campaign) ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों को घर-घर जाकर कांग्रेस के एक्चुअल सदस्य बनाने और डेटाबेस को डिजिटल करने के निर्देश दिए गए हैं. जहां घर तक पहुंचना मुश्किल होगा, वहां पर कांग्रेस मेंबरशिप ऐप के माध्यम से डिजिटली सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. ऐप के (Digital membership campaign in Himachal) माध्यम से सदस्यों का रिकॉर्ड बनाने को भी कहा गया है.

शिमला में कांग्रेस की बैठक.

उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक सदस्यता अभियान चलेगा और उसके बाद संगठनात्मक चुनाव करवाए जाएंगे. चुनाव प्रभारी खुद भी जिलों में दौरा कर सदस्यता अभियान की निगरानी करेंगी. अभी तक प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने 55 हजार सदस्य बना दिए हैं. जबकि, 1 लाख 91 हजार सदस्यता फॉर्म वितरित कर दिए हैं. हालांकि बैठक में काफी पदाधिकरियों ने संगठनात्मक चुनाव न करवाने का अग्राह भी किया.

उन्होंने कहा कि नेताओं ने तर्क दिया है कि शिमला नगर निगम चुनाव ओर विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए प्रदेश में फिलहाल संगठनात्मक न करवाए जाएं. जिस पर प्रभारी ने ये सुझाव कांग्रेस आलाकमान के समक्ष रखने की बात कही. वहीं, दीपादास मुंशी ने कहा कि आज जो कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग कह रहे हैं, असल में वो खुद टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं और देश के टुकड़े करना चाहती है. कांग्रेस देश को जोड़ने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: 100 रुपये में साढ़े बारह हजार लीटर पानी का वादा कांग्रेस पर भारी, सरकार व नगर निगम के बीच जनता हो रही परेशान

शिमला: चुनावी वर्ष में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान के साथ-साथ संगठनात्मक चुनाव भी करवाने जा रही है, जिसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश चुनाव प्रभारी दीपादास मुंशी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सदस्यता अभियान (Himachal Congress membership campaign) का फीडबैक लिया गया और पार्टी के पदाधिकारियों को 31 मार्च तक सदस्यता अभियान को पूरा करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही बैठक में ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू करने पर भी बात की गई.

बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव प्रभारी दीपादास मुंशी (Deepadas Munshi on Congress membership campaign) ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों को घर-घर जाकर कांग्रेस के एक्चुअल सदस्य बनाने और डेटाबेस को डिजिटल करने के निर्देश दिए गए हैं. जहां घर तक पहुंचना मुश्किल होगा, वहां पर कांग्रेस मेंबरशिप ऐप के माध्यम से डिजिटली सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. ऐप के (Digital membership campaign in Himachal) माध्यम से सदस्यों का रिकॉर्ड बनाने को भी कहा गया है.

शिमला में कांग्रेस की बैठक.

उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक सदस्यता अभियान चलेगा और उसके बाद संगठनात्मक चुनाव करवाए जाएंगे. चुनाव प्रभारी खुद भी जिलों में दौरा कर सदस्यता अभियान की निगरानी करेंगी. अभी तक प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने 55 हजार सदस्य बना दिए हैं. जबकि, 1 लाख 91 हजार सदस्यता फॉर्म वितरित कर दिए हैं. हालांकि बैठक में काफी पदाधिकरियों ने संगठनात्मक चुनाव न करवाने का अग्राह भी किया.

उन्होंने कहा कि नेताओं ने तर्क दिया है कि शिमला नगर निगम चुनाव ओर विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए प्रदेश में फिलहाल संगठनात्मक न करवाए जाएं. जिस पर प्रभारी ने ये सुझाव कांग्रेस आलाकमान के समक्ष रखने की बात कही. वहीं, दीपादास मुंशी ने कहा कि आज जो कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग कह रहे हैं, असल में वो खुद टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं और देश के टुकड़े करना चाहती है. कांग्रेस देश को जोड़ने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: 100 रुपये में साढ़े बारह हजार लीटर पानी का वादा कांग्रेस पर भारी, सरकार व नगर निगम के बीच जनता हो रही परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.