शिमला: मंडी जिला में प्रतिबंधित शराब के पीने से सात लोगों की मौत पर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. प्रदेश में प्रतिबंधित शराब की बिक्री पर सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान (congress state spokesperson naresh chauhan) ने इन घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में प्रतिबंधित शराब के पीने से सात लोगों की जान गई है. इस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
नरेश चौहान ने कहा कि पहले यूपी-बिहार में इस तरह की घटनाएं सामने आती थी, लेकिन अब प्रदेश में भी जहरीली शराब बेची जा रही है. सरकार पर निशाना साधते हुए नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश में कैसे प्रतिबंधित शराब बेची जा रही है और एक्साइज विभाग कहां था, शराब की जांच क्यों नहीं की गई. मंडी ही नहीं अन्य जिलों में भी यह शराब बेची जा रही है और लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
सरकार को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए और किसकी गलती से सात लोगों की जान गई है. जांच के लिए बनाई गई एसआईटी जल्द इस मामले की जांच करें और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके साथ ही अन्य जिलों में भी शराब की जांच की जानी चाहिए, ताकि जहरीली शराब के सेवन से और मौते न हों.
नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश में पहले ही युवा चिट्टे की गिरफ्त में हैं और आए दिन प्रदेश के ज्यादातर जिलों में चिट्टा पकड़ा जा रहा है. वहीं, दूसरी तरह इस तरह से जहरीली शराब की बिक्री चिंताजनक है. सरकार को इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए और इस तरह का कारोबार करने वालों और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Mandi poisonous liquor case: हाईकोर्ट के न्यायधीश से कराई जाए जहरीली शराब मामले की जांच: कौल सिंह