शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मंडी संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ अर्की, फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई विधानसभा के उपचुनाव टालने के चुनाव आयोग के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह फैसला केंद्र सरकार के दवाब में लिया गया है, क्योंकि देश प्रदेश में समाज के हर वर्ग में भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा ओर आक्रोश है.
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में लोगों में भी यही गुस्सा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को सामने देख भाजपा इन चुनावों से भाग खड़ी हुई है. उन्होंने कहा है कि देश प्रदेश में किसानों, बागवानों के जबरदस्त गुस्से की वजह इन चुनावों को टालने का एक मुख्य कारण है.
राठौर ने कहा कि आज जिन परिस्थितियों से देश प्रदेश गुजर रहा है. वह सब भाजपा की नीतियों व निर्णयों का ही परिणाम है. उन्होंने कहा कि सरकार में लोगों का सामना करने की शक्ति नहीं रही है. राठौर ने कहा कि अब आने वाले चुनावों में देश प्रदेश की सत्ता से भाजपा की विदाई तय है. प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत लेकर एक लोकप्रिय सरकार का गठन करेगी.
ये भी पढ़ें- Himachal Cabinet Meeting: शिक्षा विभाग में 8 हजार पदों पर होगी भर्ती, कैबिनेट में हुई चर्चा