ETV Bharat / city

डॉ. बाल मुकंद के तबादले पर गरमाई सियासत, राठौर ने बताया राजनीति से प्रेरित

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बाल मुकंद के तबादले पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है और तबादले को राजनीति से प्रेरित करार दिया है.

Kuldeep rathour on transfer of  IGMC principal
IGMC प्रिंसिपल के तबादले को कांग्रेस ने बताया राजनीति से प्रेरित, कहा सीएम पुनर्विचार करे
author img

By

Published : May 10, 2020, 9:02 PM IST

शिमलाः इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बाल मुकंद के तबादले पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है और तबादले को राजनीति से प्रेरित करार दिया है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि एक तरफ देश-प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में जुटे अधिकारियों को अस्त व्यस्त करने में लगी है. उन्होंने प्रधानाचार्य के तबादले को राजनीति से प्रेरित और किसी बदले की भावना से करने का आरोप सरकार पर लगाया है.

राठौर ने कहा है कि स्वच्छ छवि के अधिकारियों के साथ इस प्रकार का कोई भी अनुचित व्यवहार इन के मनोबल पर विपरीत असर डाल सकता है. डॉ.मुकंद एक विशेषज्ञ के साथ-साथ स्वच्छ छवि और बहुत ही ईमानदार अधिकारी रहें है. उन्होंने इस पद पर रहते हुए मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को सही व सुचारू करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है. ऐसे समय इनका तबादला अपने आप में कई प्रश्न पैदा करता है.

राठौर ने कहा है कि इसी प्रकार का अनैतिक निर्णय प्रदेश सरकार ने कुछ माह पूर्व भी उन्हें पद से हटाने का लिया था. उस समय भी उनके तबादले पर कई सवाल खड़े हुए थे. उन्हें सरकार के निर्णय के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर होना पड़ा था.

राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपने इस फैसले पर पुनः विचार करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि ऐसे किसी भी अधिकारी को राजनीति का शिकार नहीं बनाना चाहिए, जो अपना कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कर रहा हो.

शिमलाः इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बाल मुकंद के तबादले पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है और तबादले को राजनीति से प्रेरित करार दिया है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि एक तरफ देश-प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में जुटे अधिकारियों को अस्त व्यस्त करने में लगी है. उन्होंने प्रधानाचार्य के तबादले को राजनीति से प्रेरित और किसी बदले की भावना से करने का आरोप सरकार पर लगाया है.

राठौर ने कहा है कि स्वच्छ छवि के अधिकारियों के साथ इस प्रकार का कोई भी अनुचित व्यवहार इन के मनोबल पर विपरीत असर डाल सकता है. डॉ.मुकंद एक विशेषज्ञ के साथ-साथ स्वच्छ छवि और बहुत ही ईमानदार अधिकारी रहें है. उन्होंने इस पद पर रहते हुए मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को सही व सुचारू करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है. ऐसे समय इनका तबादला अपने आप में कई प्रश्न पैदा करता है.

राठौर ने कहा है कि इसी प्रकार का अनैतिक निर्णय प्रदेश सरकार ने कुछ माह पूर्व भी उन्हें पद से हटाने का लिया था. उस समय भी उनके तबादले पर कई सवाल खड़े हुए थे. उन्हें सरकार के निर्णय के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर होना पड़ा था.

राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपने इस फैसले पर पुनः विचार करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि ऐसे किसी भी अधिकारी को राजनीति का शिकार नहीं बनाना चाहिए, जो अपना कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कर रहा हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.