शिमलाः हिमाचल में कोरोना वायरस को लेकर लगाए कर्फ्यू के चलते हर तरह का कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है. इसके चलते मध्यम और निम्न वर्ग को भारी नुक्सान झेलना पड़ रहा है. कांग्रेस सेवा दल ने सरकार से इन वर्गों को राहत देने की मांग उठाई है.
सेवा दल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि कोरोना को लेकर लगाए गए कर्फ्यू के दौरान सरकार दिहाड़ी मजूदरी करने वालों को तो राहत दे रही है, लेकिन मध्य वर्ग को लेकर सरकार कोई राहत नहीं दे रही है. कोरोना की महामारी के दौरान लगाए गए कर्फ्यू के चलते कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है. पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को दो वक्त की रोटी नसीब नही हो रही है.
अनुराग शर्मा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट्स की गाड़ियों के पहिए भी थम गए हैं. बैंक से लोन लेकर कारोबार कर रहे लोगों से बैंक द्वारा किश्ते जमा करवाने को लेकर दवाब बनाया जा रहा है. सरकार को इस वर्ग के बारे में भी सोचना चाहिए और इन लोगों को इस महामारी के दौर में राहत पैकेज जारी करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है और सरकार का पूरा सहयोग कर रहा है. अनुराग शर्मा ने कहा कि सेवा दल के कार्यकर्ता और पधाधिकारी प्रदेश भर में लोगों को राशन, मास्क और सेनिटाइजर बांटने का काम कर रहे हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए ब्लॉक जिला स्तर पर अलग से टीमें भी गठित की गई हैं.
ये भी पढ़ें- सब्जी की गाड़ी में बैठ हिमाचल घुसे थे 2 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों के साथ ट्रक चालक पर भी FIR