शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में टिकट आवंटन को लेकर कांग्रेस कल यानि 8 अक्टूबर को दिल्ली में मंथन होगा. इस दौरान उन सीटों को लेकर चर्चा की जाएगी, जिन सीटों पर अभी तक पार्टी किसी एक नाम को तय नहीं कर सकी है. माना जा रहा है कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस जल्द उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी. (Congress candidates list) हालांकि पहले दशहरे के पहले कांग्रेस की पहली सूची जारी करने की बात सामने आई थी, लेकिन कुछ सीटों पर उलझन के चलते इसे रोका गया. अब माना जा रहा है कि कल की बैठक के बाद कांग्रेस पहली सूची जल्द जारी कर देगी.
22 सीटों पर उलझन: जानकारी के मुताबिक कांग्रेस 22 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दावेदारों के नामों पर मंथन करेगी, जिसके बाद सूची को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. उसके बाद केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक होगी. केंद्रीय कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी. (Ticket distribution in Congress)
35 सीट पर हो चुका मंथन: 68 विधानसभा में से कांग्रेस 35 सीटों पर नाम तय कर चुकी है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 27 सितंबर को केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक (Congress Central Election Committee meeting) हुई थी, जिसमें 46 सीटों को लेकर चर्चा हुई. 35 उम्मीदवार कमेटी की ओर से तय कर दिए हैं. 11 सीटों पर सहमति न बन पाने के चलते इन्हें पेंडिंग सूची में डाला गया था. इन पर दोबारा से कल होने वाली बैठक में बातचीत की जाएगी.
इन सीटों पर फंसा है पेंच: हिमाचल की कई विधानसभा सीटों पर दावेदारों की सूची काफी लंबी है, जिसमें शिमला शहर, ठियोग, चौपाल, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर सदर, हमीरपुर सदर, भोरंज, चुराह, इंदौरा, शाहपुर, सुलह, देहरा, जसवां परागपुर, जयसिंहपुर, कांगड़ा, बैजनाथ, जोगिंद्रनगर, धर्मपुर, मंडी सदर, नाचन, सराज और कुटलैहड़ सीट शामिल है. जिस पर 7 अक्टूबर को प्रस्तावित स्क्रीनिंग की बैठक में चर्चा कर केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में सूची रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें : जयराम कैबिनेट की बैठक आज, कर्मचारियों की 12 मांगों पर फैसला संभव