शिमला: केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर राजधानी शिमला में भाजपा 31 मई को जश्न मना रही है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे को लेकर कांग्रेस के नेता भी लगातार निशाना (Kuldeep Rathore reaction on PM MODI RALLY) साध रहे हैं. विपक्ष हिमाचल को आर्थिक पैकेज देने के साथ प्रदेश की जनता से किए गए वादों को पूरा करने की मांग कर रहा है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर (Congress National Spokesperson Kuldeep Rathore) ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि देश के प्रधानमंत्री शिमला आ रहे हैं. शिमला में आने पर उनका स्वागत है, लेकिन जो 8 साल का जश्न मना रहे हैं आज जश्न मनाने जैसी देश में कोई भी परिस्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि देशभर में भय का माहौल बना हुआ है और लोग परेशान हैं. इसके साथ ही उ्होंने कहा कि जिन वादों को लेकर भाजपा सरकार सत्ता में आई थी, वह पूरे नहीं हुए हैं.
कुलदीप राठौर ने कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश आर्थिक बदहाली की ओर जा रहा है और देश की परिस्थितियां पड़ोसी राज्य श्रीलंका की तरफ बनती जा रही है ऐसे में 8 साल का जश्न मनाने जैसी कोई बात नजर नहीं आ रही.
वहीं, कुलदीप राठौर ने सेब के आयात शुल्क, नेशनल हाईवे सहित रेलवे विस्तार (Railway extension in Himachal) को लेकर भी सवाल खड़े किए और पीएम मोदी को हिमाचल की जनता से माफी मांगने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तक जो भी वादे किए उनमें से एक भी पूरा नहीं किया गया न तो सेब पर आयात शुल्क को बढ़ाया गया और न ही प्रदेश में नेशनल हाईवे बने हैं.
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि रेल विस्तार की बड़ी-बड़ी बातें भी की गई, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है. अब दोबारा से शिमला (PM MODI RALLY IN SHIMLA) आ रहे हैं तो ऐसे में उन्हें प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए और यह भरोसा दिलाना चाहिए कि भविष्य में इन वादों को पूरा किया जाए.
ये भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह को सीएम जयराम का जवाब: 'मैं पार्टी कार्यकर्ता हूं, घर-घर जाने में मुझे खुशी होती है'