शिमला: सेब की कीमतों में लगातार आ रही गिरावट के बाद प्रदेश के किसानों बागवानों के समर्थन में किसान नेता राकेश टिकैत हिमाचल के दौरे पर हैं. वहीं, सोलन में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का आढ़तियों ने विरोध किया.
आढ़तियों का कहना था कि सब्जी मंडी में आने पर टिकैत का स्वागत है, लेकिन उनके समर्थक यहां पर नारेबाजी कर रहे हैं. सब्जी मंडी में पहले ही आढ़ती वर्ग परेशान हैं और दूसरी तरफ यहां पर नेता आकर नारेबाजी कर रहे हैं, जो कि सरासर गलत है.
इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ फेसबुक पोस्ट के माध्यम से टिप्पणी की है. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पेज पर लिखा कि हिमाचल के बागवान और किसान अपनी आवाज उठाने के लिए सक्षम हैं और उनके पीछे खड़े हैं.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने आगे लिखा कि उन्हें बाहर के लोगों की और खासकर ऐसे लोग जिनको हिमाचल की सभ्यता और संस्कृति के बारे में कुछ मालूम नहीं है उनकी आवश्यकता नहीं है और राकेश टिकैत अपने राज्य में जाकर अराजकता फैलाएं.
ये भी पढे़ं- वन विभाग का स्पेशल प्रोजेक्ट बताएगा हिमाचल में डेढ़ लाख करोड़ की संपदा का ए-टू-जेड: राकेश पठानिया