शिमला: जयराम सरकार के तीन साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस महासचिव और शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने निशाना साधा है. विक्रमादित्य सिंह ने सरकार के तीन सालों को विफल करार दिया है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम से पूछा है कि वे तीन साल के कार्यकाल की कोई पांच बड़ी उपलब्धियां गिना दें, जिसकी नींव इस सरकार ने रखी हो और बजट मुहैया करवाया है.
प्रदेश की वर्तमान सरकार ने तीन सालों में कुछ नहीं किया
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार के ये तीन साल काले अध्याय में लिखे जाएंगे. ये सरकार केवल पूर्व सरकार के कार्यों का श्रेय लेने में लगी है. अपनी तरफ से कोई नया काम नहीं कर पाई है. अब प्रदेश की बीजेपी सरकार तीन सालों का जश्न मना रही है लेकिन जश्न मनाने लायक कोई काम सरकार ने नहीं किया है. 69 नेशनल हाइवे बनाने के बड़े दावे किए थे, उसमें से एक भी नहीं बना पाई है.
सरकार के बड़े-बड़े दावे फेल
सरकार ने इन्वेस्टर मीट कर निवेशकों को लाने के बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन अभी तक कोई निवेशक नहीं आया. प्रदेश में बेरोजगरी चरम सीमा पर है. कोरोना से निपटने में सरकार पूरी तरह से विफल रही है. अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है. ऑक्सीजन तक मुहैया नहीं करवा पा रहे हैं.
अफसर भी नहीं सुन रहे सरकार की
कांग्रेस विधायक ने कहा कि इस सरकार को अफसर तक हल्के में ले रही है और ये सरकार मजाक बन कर रह गई है. ये तीन साल हिमाचल के इतिहास में काले अध्याय के रुप में लिखे जाएंगे. उन्होंने कहा कि नए काम करना तो दूर जो पूर्व सरकार ने स्वास्थ्य संस्थान खोले थे, उन्हें भी इस सरकार ने बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें: बिंदल ने नाहन नगर परिषद में बीजेपी की जीत का किया दावा, लोगों से की ये अपील