ETV Bharat / city

राजेंद्र राणा ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, कहा पहली धुलाई में गया स्कूल वर्दी का रंग

author img

By

Published : Feb 28, 2020, 6:49 AM IST

सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शुल्क स्कूल वर्दी का रंग पहली ही धुलाई में निकल गया है, जबकि स्कूल बैग की गुणवत्ता अच्छी न होने की वजह से स्कूल बैग भी फट गए हैं.

congress mla rajendra rana statement on hp government
राजेंद्र राणा

शिमला: भाजपा के कद्दावर नेता प्रेम कुमार धूमल को पराजित कर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा. राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सत्ता पक्ष के सदस्य केंद्र व प्रदेश सरकार की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, लेकिन धरातल पर क्या स्थिति है, इसे कोई नहीं देख रहा.

कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि निशुल्क स्कूल वर्दी का रंग पहली ही धुलाई में निकल गया है, जबकि स्कूल बैग की गुणवत्ता अच्छी न होने की वजह से स्कूल बैग भी फट गए हैं. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने अपने दल के विजन डॉक्यूमेंट को सरकारी दस्तावेज बनाया, लेकिन कई वादों पर सरकार का विजन ही साफ नहीं है.

राणा ने कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं और सरकार अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि रविवार के दिन जनमंच का आयोजन किया जाता है, क्योंकि अधिकारियों व कर्मचारियों का उस दिन अवकाश रहता है.

ये भी पढ़ें: हॉस्टल की मांगों को लेकर ABVP ने किया चीफ वार्डन का घेराव, सौंपा ज्ञापन

इसके अलावा कांग्रेस विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने चर्चा में भाग लेते हुए सोलन को नगर निगम बनाने की मांग की. शांडिल ने अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े अन्य मुद्दों को भी उठाया. साथ ही उन्होंने कंडाघाट अस्पताल के भवन का उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाओं के साथ होती तोडफोड़ पर चिंता व्यक्त की.

शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के लिए मंजूर 69 नेशनल हाइवे अभी भी धरातल पर नहीं उतरे हैं. दो साल में उनके विधानसभा क्षेत्र में एक भी सड़क का काम प्राथमिकता से पूरा नहीं किया गया है. इसी बीच उन्होंने फर्जी डिग्री मामले को चिंताजनक बताया.

शिमला: भाजपा के कद्दावर नेता प्रेम कुमार धूमल को पराजित कर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा. राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सत्ता पक्ष के सदस्य केंद्र व प्रदेश सरकार की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, लेकिन धरातल पर क्या स्थिति है, इसे कोई नहीं देख रहा.

कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि निशुल्क स्कूल वर्दी का रंग पहली ही धुलाई में निकल गया है, जबकि स्कूल बैग की गुणवत्ता अच्छी न होने की वजह से स्कूल बैग भी फट गए हैं. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने अपने दल के विजन डॉक्यूमेंट को सरकारी दस्तावेज बनाया, लेकिन कई वादों पर सरकार का विजन ही साफ नहीं है.

राणा ने कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं और सरकार अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि रविवार के दिन जनमंच का आयोजन किया जाता है, क्योंकि अधिकारियों व कर्मचारियों का उस दिन अवकाश रहता है.

ये भी पढ़ें: हॉस्टल की मांगों को लेकर ABVP ने किया चीफ वार्डन का घेराव, सौंपा ज्ञापन

इसके अलावा कांग्रेस विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने चर्चा में भाग लेते हुए सोलन को नगर निगम बनाने की मांग की. शांडिल ने अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े अन्य मुद्दों को भी उठाया. साथ ही उन्होंने कंडाघाट अस्पताल के भवन का उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाओं के साथ होती तोडफोड़ पर चिंता व्यक्त की.

शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के लिए मंजूर 69 नेशनल हाइवे अभी भी धरातल पर नहीं उतरे हैं. दो साल में उनके विधानसभा क्षेत्र में एक भी सड़क का काम प्राथमिकता से पूरा नहीं किया गया है. इसी बीच उन्होंने फर्जी डिग्री मामले को चिंताजनक बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.