शिमला: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार अपने पैर लगातार पसार रहा है. पुलिस द्वारा लगातार इन नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है. कुल्लू जिले में पिछले 2 सालों में चिट्टे के 126 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि सिंथेटिक ड्रग का कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. वहीं, इन मामलों में 175 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये जानकारी विधानसभा मानसून सत्र के दौरान बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी के पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी है.
2 सालों में जब्त नशा सामग्री
मुख्यमंत्री ने बताया कि कुल्लू जिले में पिछले दो सालों में (31/07/2024) चिट्टे के 126 मामलों के तहत 175 लोगों की गिरफ्तारियां की गई हैं. जिसमें 193.532 किलोग्राम चरस, 2.376 किलोग्राम हेरोइन (चिट्टा), 7.860 किलोग्राम अफीम पुलिस ने नशा तस्करों से बरामद की है. इसके अलावा 4,56,636 अफीम के पौधे नष्ट किए गए. साथ ही 8,33,000 पौधे भांग के खत्म किए गए. वहीं, 1.207 किलोग्राम चरस तेल, 58 ग्राम केटामाइन, 5 इंजेक्शन, 10 ग्राम स्मैक, 5.015 ग्राम एमडीएमए, 35.606 किलोग्राम पॉपी स्ट्रॉ, 5.120 ग्राम कोकीन, 120.272 भांग के बीज और 12.928 किलोग्राम अफीम डोडा पुलिस ने जब्त की है.
नशा कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर
वहीं, नशे की रोकथाम के लिए कुल्लू में नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं और उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है. पुलिस द्वारा इन नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. नशा कारोबारियों की गतिविधियों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा युवाओं को भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: चिट्टा तस्करी का सरगना गिरफ्तार, शिमला पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी