किन्नौर: कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने वन निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरत सिंह नेगी के बयान पर पलटवार किया है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि सूरत नेगी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. कांग्रेस विधायक ने सूरत नेगी को अपनी गरिमा से बाहर नहीं जाने की नसीहत दी है.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी सरकार के मनोनित पद पर हैं, उन्हें अपने विभाग के कामों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सूरत नेगी मुख्यमंत्री के कार्यालय से जिला किन्नौर के आलाधिकारियों पर दबाव बनाते हैं, जिससे अधिकारी भी काफी परेशान हैं.
उन्होंने कहा कि किन्नौर की जनता ने विधायक के रूप में चुनकर विधानसभा भेजा है और किन्नौर की जनता की समस्या विधानसभा में उठाना उनका काम है. नेगी ने कहा कि सूरत नेगी मनोनीत व्यक्ति हैं, इसलिए वो जनता के बीच रहकर सरकार की घोषणाएं भी नहीं कर सकते. उन्हें यह अधिकार कानून नहीं देता. इन दिनों किन्नौर में सूरत नेगी जगह जगह ग्रामीणों को विधायक की भूमिका निभाने की बातें कर रहे हैं. जिससे लगता है कि अब सूरत नेगी की मानसिकता पर भी गलत असर हो रहा है.