सोलन: सोलन में आज कांग्रेस द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस की ओर से बनाए गए नगर निगम चुनाव के प्रभारी राजेंद्र राणा ने की. राणा ने कहा कि नगर निगम चुनाव घोषित हो चुका है. हर मंच पर भाजपा विकास का ढिंढोरा पीट रही है, उन्होंने कहा कि अगर विकास हुआ होता तो जमीनी स्तर पर दिखता. उन्होंने कहा कि भाजपा समय और मंच तय करें, कांग्रेस पार्टी बहस करने के लिए तैयार है, ताकि लोगों को पता लग सके कि सोलन शहर में विकास किस पार्टी ने किया है.
जुमलों की तरह है बीजेपी का संकल्प पत्र
भाजपा के संकल्प पत्र तंज करते हुए राणा ने कहा कि ये संकल्प जुमलों की तरह है. उन्होंने कहा कि ये संकल्प पत्र पुराने घोषणापत्र की ही तरह है जो आज तक पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि 2017 में जब भाजपा ने जो घोषणा पत्र बनाया था. उसके काम अभी तक नहीं हुए है. उन्होंने कहा कि वहीं घोषणा पत्र भाजपा ने नगर निगम चुनाव में उलट फेर करके संकल्प पत्र की तरह दिखा दिया है.
पीएम का बयान बना चर्चा का विषय
उन्होंने बीते दिनों पीएम मोदी के बांग्लादेश में दिये गए बयान को हंसी का पात्र बताते हुए कहा कि जब देश का मुखिया इस तरह का झूठा बयान देता है तो नीचे के नेता तो झूठ ही बोलें. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का बांग्लादेश के आंदोलन को लेकर जेल जाने की बात करने वाला बयान पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुका है. उन्होंने कहा कि जब सरकार का मुखिया ही झूठ बोलेगा तो सरकार के और नेता तो झूठ बोलने में गुरेज नहीं करेंगे.
7 सालों में दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गई बीजेपी
राजेंद्र राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछले 7 सालों में दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गई है. कुबेर का खजाना यह लोग भर चुके हैं. राणा ने कहा कि लेकिन इन 7 सालों में जितना झूठ भाजपा की सरकार ने बोला है, उससे पूरी दुनिया में सबसे बड़ी झूठी पार्टी भी भाजपा साबित हुई है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई की समस्या के साथ सरकारी कर्मचारियों को जिस तरह से भाजपा की सरकार ने परेशान किया है, उसका जवाब जनता भाजपा को देने वाली है.
ये भी पढ़ें : बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र से तैयार किया अपना संकल्प पत्र: राणा