रामपुरः शिमला जिला के रामपुर उपमंडल में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. लॉकडाउन और लगातार कर्फ्यू के चलते जहां लोगों को घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी है. वहीं, विभिन्न विभागों में कार्यरत कोरोना योद्धा रात दिन लोगों की सेवा में जुटे हैं. अपनी जान की भी परवाह ना करते हुए वे लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
वहीं, ऐसे कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई के लिए ब्लॉक कांग्रेस रामपुर ने उन्हें शनिवार को सम्मानित किया. महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिषद खनेरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ कर्मचारियों पर फूलों की वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया.
इसके बाद आयुर्वेदिक अस्पताल रामपुर में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. दिन-रात संक्रमण के खतरे से जूझ रहे पुलिस कर्मचारियों को भी सदर थाना रामपुर ,डीएसपी रामपुर का भी फूल बरसा कर उनकी हौसला अफजाई की गई.
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष साहिब सिंह मेहता और अन्य ब्लॉक कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले योद्धाओं को मानव सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया. विपदा की इस घड़ी में लगातार निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी. अध्यक्ष ने बताया कि हमें विपदा की घड़ी में इनके साथ सहयोग करने की आवश्यकता है. जिस तरह ये लोग हमारे लिए दिन रात काम कर रहे हैं. उसी तरह ही हमें भी प्रशासन द्वारा बनाई गई गाइडलाइन पर चलाना चाहिए.
जहां यह कोरोना काल में घर से बाहर निकल कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वहीं, इनके परिवार वाले भी इनकी राह देखते रहते हैं कि कब हमारे योद्धा घर लौटेंगे. वह भी परेशानियों से गुजरते हैं इसलिए हमें मिल कर इनका सहयोग करना चाहिए. ताकि यह भी सुरक्षित रह सकें .