शिमला: यूएन द्वारा मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने पर बीजेपी देश भर में खुशियां मना रही है. वहीं, बीजेपी के जश्न पर कांग्रेस ने तंज कसा है. प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी को जश्न मनाना चाहिए, क्योंकि बीजेपी ने ही मसूद अजहर को पाकिस्तान पहुंचाया था.
ये भी पढ़ें: अनूठी पहल! मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मेगा नाटी करेंगी 5,200 महिलाएं
मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि बीजेपी किस बात का श्रेय ले रही है. मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के लिए यूपीए के समय से प्रयास हो रहे थे. कई बार यूएन में ये मामला उठाया था लेकिन चीन इसमें अड़ंगा डाल रहा था. अब इसे यूएन ने वैश्विक आतंकी घोषित किया है जिसका कांग्रेस स्वागत करती है लेकिन बीजेपी अब इसका श्रेय ले रही है जो गलत है.
ये भी पढ़ें: NEET के लिए बदला गया शिमला का सेंटर, अब यहां होगा एग्जाम
रजनीश किमटा ने कहा कि हर चीज में श्रेय लेने की बीजेपी की आदत हो गई है. पहले सेना के शौर्य का श्रेय ले रही थी और अब मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित होने का श्रेय ले रही है. आज बीजेपी को जश्न मनाना ही चाहिए जिस आतंकी को पकड़ा गया था उस आतंकी को छोड़ने वाले भी बीजेपी नेता ही थे. उस समय यदि इस आतंकी को नहीं छोड़ा गया होता तो आज देश को ये समय नहीं देखना पड़ता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी न तो सेना और न ही तीन युद्धों का श्रेय लिया. लेकिन बीजेपी हर चीज में अपना श्रेय लेने में जुटी है.