शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के बाद प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया है. कांग्रेस ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए तीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, छह उपाध्यक्ष, 13 महासचिव 41 सचिव, दो वरिष्ठ प्रवक्ता और एक प्रवक्ता की तैनाती की है. इसके अलावा एक कार्यकारी कमेटी का सदस्य भी लगाया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसे मंजूरी दे दी है. इस लिस्ट के मुताबिक पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी रंगीला राम राव और विधायक आदर्श सूद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष होंगे. इनके अलावा पूर्व विधायक किशोरीलाल, जगजीवन पाल सोहन लाल करनेश जंग, चिरंजीलाल और महेंद्र चौहान उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.
इनके अलावा बंबर ठाकुर, संजय रतन, अतुल शर्मा, यशवंत झाज्टा, बाबा हरदीप सिंह, भवानी पठानिया, यशपाल तनायक, अमित पाल सिंह, अमित नंदा, अनीता वर्मा, रमेश ठाकुर, सुरेंद्र सेठी और धर्मपाल सिंह पठानिया को महासचिव बनाया गया है. सचिवों की फेहरिस्त में आनंद परमार, सरदार सिंह ठाकुर, देवेंद्र खुराना, रूपेश कमल, सुरेश नागटा, तरुण पाठक, दिलदार अली भट्ट, मलेंद्र राजन, अवनीत लांबा, सुमित कुमार, सुनील शर्मा, अजय सिंह, सुरेंद्र रेटका, विकास कपूर, किशोरी वालिया, मुनीष शर्मा, रमेश विकास काल्टा, किरण दत्ता, विनोद जिंटा, प्रताप नेगी, जितेंद्र सिंह, उषा मेहता, रिपना, देशराज मोदगिल, संजीव सैनी, शीशराम आजाद, मनीष ठाकुर, विकेश चौहान, सुरेंद्र कुमार शर्मा, अनिल शर्मा, पवन ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, रमन जसवाल रोहित शर्मा, आकाश सैनी, भारत भूषण, राज सिंह ठाकुर, संजय सिंह ठाकुर, गीतांजलि भांगड़ा और संदीप कुमार को शामिल किया गया है. पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ताओं में रमेश चौहान और मनमोहन कटोच को स्थान दिया गया है.
इनके अलावा देवेंद्र बुशहैरी को भी प्रवक्ता बनाया गया है. पार्टी (Himachal Pradesh Congress) में नए अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बनने के बाद से लगातार ही इन लोगों की तैनाती की कसरत चली थी. हाईकमान की मंजूरी की न मिलने के कारण यह मामला लटका था. अब प्रतिभा सिंह की ओर से गए प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस में आने वाले समय में और सक्रियता आने की उम्मीद है. इसमें अधिकतर लोग हालीऑल के नजदीकी हैं. जिन्हें नई कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है.