शिमला: हिमाचल में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) को लेकर कांग्रेस ने कसरत शुरू कर दी है. कार्यकर्ताओं से आवदेन लेने के बाद प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी ने पैनल तैयार कर कांग्रेस आलाकमान को भेज दिया है. वहीं केंद्रीय स्क्रिनिंग कमेटी अब इस पर फैसला लेगी. 15 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में होनी है. उससे पहले कमेटी के सदस्य सभी जिलों में जा कर नेताओ कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रहे हैं.
स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य उमंग सिंघार (Congress Central Screening Committee) शुक्रवार को शिमला स्थित हिमाचल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय (Umang Singhar reached Shimla) पहुंचे. शिमला पहुंच कर उन्होंने नेताओं की नब्ज टटोलने की कोशिश की. इस दौरान उनसे मुलाकात करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं की लंबी लाइन लगी रही. आवेदन करने वालों के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं से भी बात की गई. इस दौरान नेता सिंघार को विश्वास दिलाने में लगे रहे कि वे अपनी विधानसभा सीट से सबसे प्रबल दावेदार हैं. लेकिन उन्होंने साफ किया कि जो मजबूत दावेदार होगा उसे ही टिकट दिया जाएगा.
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जीत का मन बना लिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी चाहते हैं कि ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया जाए, जो जिताऊ हों. साथ ही उन्होंने हिमाचल कांग्रेस के मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्रियों के टिकट काटे जाने की खबर को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अभी तक पार्टी ने ऐसा कुछ तय नहीं किया है. यह बातें केवल खबरों तक ही सीमित हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट देगी और इसका फैसला अंतिम फैसला केंद्रीय आलाकमान ही करेगा.
ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह का CM जयराम पर निशाना, कहा: सबसे खर्चीले सीएम है जयराम, क्षेत्रवाद की करते हैं राजनीति