शिमला: हिमाचल में हाल ही में हुए उपचुनावों में मिली जीत के बाद उत्साहित कांग्रेस वीरवार को एकजुट दिखी. मंडी संसदीय सीट से चुनाव जीती सांसद प्रतिभा सिंह(MP Pratibha Singh) ने वीरवार को अपने निवास स्थान हॉली लॉज (holly lodge) में कांग्रेस विधायक और पूर्व विधायकों के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन (लंच) का आयोजन किया.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री(Leader of Opposition Mukesh Agnihotri), कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर(Congress state president Kuldeep Singh Rathore), पूर्व अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu)से लेकर कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता लंच पर हॉली लॉज पहुंचे. सभी ने प्रतिभा सिंह को चुनाव में जीत पर बधाई दी. इस लंच डिप्लोमेसी (lunch diplomacy) को लेकर राजनीतिक गलियारों में खासी चर्चा हो रही. इसे हॉली लॉज का शक्ति प्रदर्शन बताया जा रहा. वहीं, लंच डिप्लोमेसी के बहाने कांग्रेस की एकजुटता आने वाले समय के लिए कई अहम संदेश दे रही है.
मिशन-2022 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी यदि एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी तो जीत की राह आसान होगी. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह(Former Chief Minister Virbhadra Singh) हॉली लॉज में अक्सर इस तरह के लंच और डीनर का आयोजन करते थे. अपने जन्मदिन पर वह पार्टी के सभी विधायकों और नेताओं को बुलाते थे. वहीं, कई अन्य मौकों पर भी वह नेताओं को हॉली लॉज बुलाते थे. वीरभद्र सिंह के निधन के बाद प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह(Vikramaditya Singh) ने लंच का आयोजन किया. इसमें सभी नेताओं ने अपनी हाजिरी भरकर संदेश दिया कि पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट है.
ये भी पढें : अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले में आयुष विभाग की प्रदर्शनी, दी जा रही है ये जानकारी