रामपुरः हिमाचल में 10 महीने बाद सोमवार को छात्रों के लिए कॉलेज खुल गए हैं. वहीं, रामपुर में भी एक बार से कॉलेजों में रौनक लौटी है. इस वर्ष इस कॉलेज में लगभग 5000 छात्रों की एडमिशन हुई है.
कॉलेज के प्रिंसिपल केसी कश्यप ने बताया की आज लगभग 50% छात्र कॉलेज आए हैं. उन्होंने ने बताया कि कॉलेज में सरकार की ओर से जारी एसओपी का पूरा पालन किया जाएगा. कोई भी छात्र-छात्राएं बिना मास्क पहने कॉलेज में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. कर्मचारियों व शिक्षकों पर भी यह नियम लागू होंगे.
कॉलेज में परिसर में सेनिटाइजर व्यवस्था
उन्होंने बताया कि कॉलेज की कैंटीन में खाने पीने की चीजों की व्यवस्था पर भी नजर रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि कॉलेज में परिसर में सेनिटाइजर की व्यवस्था भी की जाएगी. कक्षाओं के अलावा मुख्य स्थानों पर भी सेनेटाइजर उपलब्ध रहेंगे .
ये भी पढ़ेंः कुल्लू में कॉलेज खुलने पर छात्रों के चेहरों पर आई रौनक, छात्र संगठनों ने किया स्वागत