किन्नौर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने मंगलवार को जिला के सांगला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इसी बीच उन्होंने कहा कि जिला में चल रहे विकास कार्या में तेजी लाई जाए, ताकि लोगों को इन विकास कार्यों का लाभ मिल सके.
सीएम के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को चौड़ा करने के कार्य में तेजी लाने और शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए है, ताकि जिला के लोगों सहित यहां आने वाले देशी व विदेशी पर्यटकों को असुविधा का सामना न करना पड़े.
उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद ने प्रधान सचिव को बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 का कार्य प्रगति पर है और इसे शीघ्र पूरा करने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्रशासन को निर्देश दिये गये हैं. साथ ही सीएम प्रधान सचिव संजय कुंडू ने जिले में सिंचाई व जन स्वास्थ्य विभाग के विकास कार्यों की भी समीक्षा की.
अधिशाषी अभियंता ने बैठक में बताया कि खरोगला से कुपा के लिए 6.50 करोड़ रुपये की लागत की बहाव सिंचाई योजना और अलावा सांगला में 4.50 करोड़ रूपये की सीवरेज लाइन का कार्य प्रगति पर है. जिससे क्षेत्र की 80 प्रतिशत परिवार लाभान्वित होंगे. बैठक में बटसेरी खरोगला नाले में बरसात के दौरान आई बाढ से हुए नुकसान का मामला भी उठाया गया.
प्रधान सचिव ने आबकारी व कराधान विभाग के अधिकारियों को जिले की विभिन्न विद्युत परियोजनाओं के लंबित जीएसटी को शीघ्र जमा करवाने के भी निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि विभाग को स्थानीय अंगूरी शराब के लिए नीति बनाने की संभावना तलाशने के लिए स्थानीय लोगों के साथ विचार विमर्श करने के भी निर्देश दिए गए.