ETV Bharat / city

सीएम जयराम ठाकुर जाएंगे दिल्ली, 27 तक टली कैबिनेट मीटिंग - हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक

सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर जाएंगे, जिसके चलते 20 जुलाई को तय की गई कैबिनेट मीटिंग (himachal cabinet meeting postponed) अब अगली तारीख 27 जुलाई तय की गई है. पढ़ें पूरी खबर....

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 10:28 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर जाएंगे. इस कारण 20 जुलाई को तय की गई कैबिनेट मीटिंग टाल (himachal cabinet meeting postponed) दी गई है. अब अगली तारीख 27 जुलाई तय की गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संभवत: 21 जुलाई को दिल्ली जाएंगे. वहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से दिए जाने वाले भोज में शामिल होंगे. उसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. ये बैठक दिल्ली में होगी. इसमें शामिल होने के लिए जयराम ठाकुर दिल्ली जाएंगे.

वहां से वापिस आने पर 27 जुलाई को कैबिनेट मीटिंग रखी गई है. उल्लेखनीय है कि पहले कैबिनेट मीटिंग 20 जुलाई को तय की गई थी. अब उसमें फेरबदल किया गया है. इस बीच, सीएम जयराम ठाकुर के निर्देश पर मुख्य सचिव आरडी धीमान ने सरकार के समक्ष पेंडिंग मामलों पर बैठकें शुरू की हैं. मुख्य सचिव की अगुवाई में ओपीएस को लेकर हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है. इसकी बैठक भी मुख्य सचिव ने ली है.
इसके अलावा कर्मचारियों से जुड़े पैंडिंग मसलों पर भी बैठकों का दौर जारी है. कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी है कि सत्ता में आने के बाद पार्टी ओपीएस को लागू करेगी. हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने भी ओपीएस को लागू करने का ऐलान किया है. ऐसे में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर दबाव आया है. अब देखना है कि जयराम सरकार इस मसले से कैसे निपटेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री केंद्रीय नेतृत्व से भी सलाह लेंगे. उम्मीद की जा रही है कि 27 तारीख की कैबिनेट मीटिंग (himachal cabinet meeting) में जयराम सरकार कई अहम फैसले लेगी.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर जाएंगे. इस कारण 20 जुलाई को तय की गई कैबिनेट मीटिंग टाल (himachal cabinet meeting postponed) दी गई है. अब अगली तारीख 27 जुलाई तय की गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संभवत: 21 जुलाई को दिल्ली जाएंगे. वहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से दिए जाने वाले भोज में शामिल होंगे. उसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. ये बैठक दिल्ली में होगी. इसमें शामिल होने के लिए जयराम ठाकुर दिल्ली जाएंगे.

वहां से वापिस आने पर 27 जुलाई को कैबिनेट मीटिंग रखी गई है. उल्लेखनीय है कि पहले कैबिनेट मीटिंग 20 जुलाई को तय की गई थी. अब उसमें फेरबदल किया गया है. इस बीच, सीएम जयराम ठाकुर के निर्देश पर मुख्य सचिव आरडी धीमान ने सरकार के समक्ष पेंडिंग मामलों पर बैठकें शुरू की हैं. मुख्य सचिव की अगुवाई में ओपीएस को लेकर हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है. इसकी बैठक भी मुख्य सचिव ने ली है.
इसके अलावा कर्मचारियों से जुड़े पैंडिंग मसलों पर भी बैठकों का दौर जारी है. कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी है कि सत्ता में आने के बाद पार्टी ओपीएस को लागू करेगी. हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने भी ओपीएस को लागू करने का ऐलान किया है. ऐसे में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर दबाव आया है. अब देखना है कि जयराम सरकार इस मसले से कैसे निपटेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री केंद्रीय नेतृत्व से भी सलाह लेंगे. उम्मीद की जा रही है कि 27 तारीख की कैबिनेट मीटिंग (himachal cabinet meeting) में जयराम सरकार कई अहम फैसले लेगी.

ये भी पढे़ं: करसोग में टिकट के लिए कई दावेदार, लेकिन मैरिट के आधार पर ही पार्टी देगी टिकट: विधायक विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.