शिमलाः प्रदेश के जिला बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले डाढ़ गांव में गाय के साथ हुआ क्रूरता मामला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास पहुंचने के बाद बिलासपुर पुलिस प्रशासन मामले को लेकर गंभीर हो गया. सीएम जयराम ठाकुर ने इस मामले पर तुंरत जांच के आदेश जारी किए थे. इसके बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड़ पर आ गया और उन्होंने शनिवार शाम करीब 5:30 बजे इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है.
बता दें कि डीएसपी हैड़ क्वाटर संजय शर्मा पूरे मामले की जांच करने के लिए शनिवार सुबह ही मौका स्थल पर पहुंच गए. सारे मामले की जांच करने के बाद शाम करीब 5: 30 बजे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं. पुलिस व्यक्ति को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : बिलासपुर में गाय के साथ क्रूरता का मामला, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
दरअसल मामला सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की ओर से बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में एक घायल गाय के साथ खड़ा व्यक्ति कह रहा था कि पेड़े में उसकी गाय को विस्फोटक पदार्थ खिलाया गया था. जिससे गाय का जबड़ा क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि खेत में व्यक्ति ने जंगली जानवर के शिकार के लिए बारूद लगाया हुआ था, लेकिन गाय इसकी चपेट में आ गई. वहीं, पुलिस ने इस मामले पर एफआईआर भी दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस मामले में तफ्तीश जारी है.
ये भी पढ़ें : विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर लगाया कांगड़ा से भेदभाव का आरोप, शांता कुमार से रखी ये मांग