शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस भाषा का प्रयोग विपक्ष करेगा उनको उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष को संयमित भाषा का प्रयोग करना चाहिए.
सीएम जयराम ने कहा कि अगर कांग्रेस ऐसी भाषा का प्रयोग करने से बाज नहीं आई, तो दिल्ली की तरह हिमाचल में भी खाता नहीं खोल पाएंगे. कांगड़ा प्रवास से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने ऐसी घोषणाएं की है जो केवल कागजों में ही है. उन घोषणाओं के लिए ना तो धन उपलब्ध करवाया गया और ना ही आवश्यक मंजूरी दी गई.
सीएम ने कहा कि कांगड़ा दौर के दौरान ऐसी परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया जिनके लिए धन भी हमारी सरकार ने उपलब्ध करवाया और निर्माण कार्य भी हमारी ही सरकार के समय पूरा हुआ. ऐसे में विपक्ष के आरोप गलत है जो कह रहे हैं कि हमने पुराने कार्यों का उद्धघाटन किया है. मुख़्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में भी हमारी सरकार है और राज्य में भी हमारी सरकार है.
सीएम ने कहा कि कमियां पिछली सरकार में भी थी और वर्तमान सरकार में भी हो सकती हैं. उनको उजागर करना विपक्ष का काम है लेकिन सभ्य भाषा का प्रयोग होना चाहिए. हिमाचल के लोग असभ्य भाषा को सहन नहीं करते हैं. सीएम ने कांगड़ा दौरे को सफल बताते हुए कहा कि कांगड़ा जिला के शीतकालीन प्रवास के प्रथम चरण में उन्होंने जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 165 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं.
ये भी पढ़ें: नौणी विवि में ठाकुर रामसिंह जयंती मनाई, राजीव बिंदल ने मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत